Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस हफ्ते आ रही है अजय की ‘बादशाहो’, आयुष्मान की ‘शुभ मंगल सावधान’

इस हफ्ते आ रही है अजय की ‘बादशाहो’, आयुष्मान की ‘शुभ मंगल सावधान’

‘बादशाहो’ 1975 की इमरजेंसी पर आधारित है और ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान को कुछ मर्दाना कमजोरी टाइप की शिकायत है

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
अजय देवगन की बादशाहो और आयुष्मान की शुभ मंगल सावधान करेगी धमाल
i
अजय देवगन की बादशाहो और आयुष्मान की शुभ मंगल सावधान करेगी धमाल
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सितंबर की पहली तारीख को बॉलीवुड की दो झक्कास फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें जबरदस्त कॉमेडी भी है और थ्रिल भी. इस शुक्रवार 1 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्मों में अजय देवगन की बादशाहो और आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल सावधान शामिल हैं.

आइए जानते हैं इन फिल्मों की कहानी क्या है...

बादशाहो

डायरेक्टर: मिलन लूथ्रिया

एक्टर: अजय देवगन, इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा और विद्युत जामवाल

अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ इस हफ्ते एक सितंबर को रिलीज हो रही है. 'बादशाहो' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें 1975 की इमरजेंसी का जिक्र किया है. बादशाहो 6 ठगों की कहानी है, जो इमरजेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं. मल्टी-स्टारर फिल्म होने के कारण यह फिल्म शुरुआत से ही काफी चर्चा में रही है. बता दें, इससे पहले मधुर भंडारकर की ‘इंदु सरकार’ रिलीज हुई थी, जो 1975 की इमरजेंसी पर आधारित थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शुभ मंगल सावधान

डायरेक्टर: आरएस प्रसन्ना

एक्टर: आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर

'विक्की डोनर' वाले हीरो आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर देखने से लगता है कि आयुष्मान को इस फिल्म में भी कुछ विक्की डोनर जैसी ही मर्दाना कमजोरी टाइप शिकायत है. आयुष्मान इस फिल्म में कहते हैं, उन्हें कुछ 'उस' टाइप की शिकायत है, हालात ये हैं फिल्म में आयुष्मान की शादी पर बात बनती नजर आ रही है. फिलहाल, ये कह सकते हैं कि आयुष्मान ने विक्की डोनर के बाद एक बार फिर कुछ 'अलग' सब्जेक्ट पर जबरदस्त करने की ठानी है.

फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आ रही है. फिल्म को आनंद एल रॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये वही आनंद हैं, जिन्होंने ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ बनाई थी. 1 सितंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा कि 'विक्की डोनर' क्या मर्दाना ‘कमजोरी’ के जरिए धमाल मचा पा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Aug 2017,10:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT