advertisement
आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्मों में जादू ही कुछ ऐसा होता है कि हवाओं में भी आशिकी की खुशबू बहने लगती है. अाखिर हो भी क्यों ना...पीढ़ियों से आदित्य और उनका परिवार प्यार और मुहब्बत पर एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्में जो देते आए हैं.
रणवीर सिंह और वानी कपूर की ये फिल्म लव और रिलेशनशिप के नए एंगल को दिखाती है. फिल्म के टाइटल 'बेफिक्रे' के हिसाब से आज के टाइम का पूरा मसाला परोसा गया है.
ऑडियंस को फिल्म के साथ कैसे कनेक्ट करना है ये आदित्य चोपड़ा से अच्छी तरह कोई नहीं जानता क्योंकि विदेश में देसी पराठे, पैरिपौना वाली रिस्पेक्ट ये सब आदित्य की रोमांटिक फिल्मों में ही मिलेगा.
एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे(DDLJ) वाली सिमरन और एक ये बेफिक्रे वाली!
सोचने वाली बात ये है कि DDLJ की हिन्दुस्तानी लड़की सिमरन वाला वक्त अब बदलता हुआ दिख रहा है. बेफिक्रे की सिमरन को अपनी जिन्दगी जीने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नही. बेबाक अंदाज में फिल्म में वानी कपूर अपनी जिन्दगी बेफिक्री से जीने की सलाह देती हुई नजर आ रही है.
फिल्म की शुरूआत ही किस से होती है, जिसमें ब्रेकअप को कूल अंदाज में दिखाया गया है और एक्सपोज की तो कोई लिमिट ही नहीं रखी गई है.
फिल्म में रणवीर सिंह दिल्ली के रहने वाले लड़के धरम का रोल निभा रहे हैं और वानी कपूर फ्रांस में पैदा हुई भारतीय मूल की आजाद ख्यालों वाली खुशमिजाज, बोल्ड और सेक्सी लड़की के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में वानी का नाम शायरा है.
दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत फिल्म को और इंट्रेस्टिंग बना देता है और बेहतरीन म्यूजिक आपको कहीं भी बोर नहीं होने देता.
फिल्म में रणवीर सिंह का लुक उनकी फिल्म बैंड बाजा बारात की भी याद दिलाता है. उस फिल्म में भी कुछ इसी तरह के सीन फिल्माए गए थे जहां अनुष्का और रणवीर एक-दूसरे से वादा करते हैं कि पार्टनरशिप में नो लव. लेकिन आखिर में कुछ और ही होता है. हालांकि बेफिक्रे थोड़े अलग ट्रैक की फिल्म है.
बाकि के सारे मसाले प्यार में कंफ्यूजन, मस्ती, धमाल सब कुछ इस फिल्म में मिलेगा.
वन टाइम वाॅच के लिए क्विंट बेफिक्रे को दे रहा है 5 में से 3 क्विंट!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)