Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘Dobaaraa’ Review: फिल्म में सस्पेंस से ज्यादा थ्रिलर, तापसी की बढ़िया एक्टिंग

‘Dobaaraa’ Review: फिल्म में सस्पेंस से ज्यादा थ्रिलर, तापसी की बढ़िया एक्टिंग

Tapsee Pannu की फिल्म 'दोबारा' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

प्रतीक्षया मिश्रा
मूवी रिव्यू
Updated:
<div class="paragraphs"><p>‘Dobaaraa’ Review: तापसी पन्नू थ्रिलर</p></div>
i

‘Dobaaraa’ Review: तापसी पन्नू थ्रिलर

(फोटो- यूट्यूब)

advertisement

एचजी वेल्स की 'द टाइम मशीन' से लेकर अमल अल-मोहतर और मैक्स ग्लैडस्टोन की 'दिस इज हाउ यू लूज द टाइम वॉर' तक, टाइम ट्रैवेल लंबे वक्त से साइंस फिक्शन लेखकों का पसंदीदा विषय रहा है. तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) की स्टारर फिल्म में अनुराग कश्यप ने एक मनोरंजक थ्रिलर ‘दोबारा’ बनाने के लिए मशीनरी का उपयोग किया है.

'दोबारा' में तापसी पन्नू

(फोटो- यूट्यूब)

1996 में, पुणे के हिंजेवाड़ी की एक कॉलोनी में रहने वाला एक युवा लड़का, अपने पड़ोसी के घर में खिड़की के माध्यम से हाथापाई करता है. तूफानी रात में, जब वह बाहर निकलता है, तो उसे त्रासदी का सामना करना पड़ता है. कई साल बाद, 2021 में इसी तरह के तूफान के दौरान, अंतरा (तापसी पन्नू) एक पुराने टीवी के जरिए एक युवा लड़के अनय से जुड़ती है. अपने दोस्त से उसके एक्सीडेंट की कहानी सुनकर, वह उसे बचा लेती है.

'दोबारा' फिल्म का एक सीन

(फोटो- यूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, टाइम ट्रैवेल के दो बुनियादी नियम हैं- यदि आप पास्ट को बदलते हैं, तो इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं. खतरनाक रात के बाद, अंतरा जागती है. पहली नजर में ऐसा लगता है कि वह अपने ख्वाब जी रही है- एक अच्छा घर, नौकरी का उसका सपना सब कुछ है. जैसा कि हमें जल्द ही पता चलता है, अंतरा के लिए वास्तव में वह नहीं है जो वह चाहती है.

अंतरा के रूप में तापसी पन्नू

(फोटो- यूट्यूब)

इसके बाद फिल्म सवालों में तल्लीन हो जाती है और तापसी पन्नू की एक्टिंग के जरिए एक मिशन पर दृढ़ महिला के रूप में फिल्म मजेदार हो जाती है.

‘दोबारा’ फिल्म की सिंपल कॉम्प्लेक्सिटी और पुलिस का बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को बांधे रखता है, भले ही कास्ट और प्लॉट कमजोर पड़ सकते हैं. सास्वता चटर्जी फिल्म में एक दिलचस्प भूमिका निभाते हैं.

अंतरा का किरदार सिंगल माइंड वाला और उसकी खोज में काफी मोटीवेटेड लगता है, लेकिन उसकी कहानी में झकझोर देने वाला भारी इमोशन है.

‘दोबारा’ 2018 की स्पेनिश फिल्म Mirage का रीमेक है, जिसमें भारतीय परिदृश्य देखने को बहुत कम ही मिलता है, लेकिन कहानी में नयापन है.

फिल्म में दिखने वाली क्रिएटिविटी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होती दिखती है.

फिल्म में सस्पेंस कम और थ्रिलर ज्यादा है, कुछ भारी संकट महत्वपूर्ण खुलासे को बिगाड़ देते हैं और कुछ चीजें तर्क से परे हैं. फिल्म का अधिकांश भाग दर्शकों के लिए सुखद है और इस वजह से इसकी खामियां खत्म हो जाती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Aug 2022,06:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT