Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Four More Shots Please! S3 रिव्यू: किरदार शानदार, लेकिन शो की कहानी बेजान

Four More Shots Please! S3 रिव्यू: किरदार शानदार, लेकिन शो की कहानी बेजान

Four More Shots Please! का सीजन 3 अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गया है.

प्रतीक्षा मिश्रा
मूवी रिव्यू
Published:
<div class="paragraphs"><p>Four More Shots Please! S3 रिव्यू: लड़कियां शानदार, लेकिन शो में गहराई की कमी</p></div>
i

Four More Shots Please! S3 रिव्यू: लड़कियां शानदार, लेकिन शो में गहराई की कमी

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

अमेजन प्राइम का शो 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' जब 2019 में शुरू हुआ था, तो वो महिलाओं की परेशानियों और आकांक्षाओं को दिखाने के लिए जाना गया. इसके बाद शो के दूसरे सीजन तो आए, लेकिन ये पहले सीजन की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. शो का अब तीसरा सीजन आ गया है.

सिद्धि पटेल (मानवी गागरू) अपने पिता के निधन से दुखी है और अपनी मां स्नेहा (सिमोन सिंह) की डेटिंग लाइफ से परेशान है. उमंग सिंह (बानी जे) अपनी सगाई टूटने से दुखी है. दामिनी रिज्वी रॉय (सयानी गुप्ता), जिसने पावरफुल इंडस्ट्रियलिस्ट और नेताओं की सच्चाई उजागर की थी, अब वो एक नेता का पीआर मैनेज करती है. और आखिर में, वकील और सिंगल मदर, अंजना मेनन (कीर्ति कुल्हाड़ी), जो इस बात से परेशान है कि उसकी बेटी उसके एक्स-हस्बैंड वरुण (नील भूपलम) के परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शुरुआत में समझ में आता था जब मेकर्स ने केवल चार दोस्तों की कहानी दिखाने की कोशिश की, लेकिन अब दो सीजन के बाद ये उबाऊ लगने लगता है.

सीरीज के म्यूजिक की बात करें तो इमोशनल सीन में ये अच्छा लगता है, लेकिन बाकी जगहों पर काफी तेज लगता है. डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी), संकेत शाह ने अच्छा काम किया है और मुंबई और यहां के अमीरों की जिंदगी को खूबसूरत तरीके से शूट किया है.

कैरेक्टर्स को एक ही परेशानी से बार-बार गुजरते देखना भी थकाने वाला लगता है. हालांकि, चारों के बीच की बातें मजेदार हैं. महिलाओं को यूं खुलकर जीता और गलतियों से सीखना देखकर अच्छा लगता है. आपस में सभी की केमिस्ट्री अच्छी है. पूरे शो में वो एक-दूसरे के लिए खड़ी नजर आती हैं.

'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' आज भी महिलाओं के इर्द-गिर्द एक जरूरी चर्चा की कोशिश में है. शो कई संवेदनशील मुद्दों को छू रहा है, लेकिन ये केवल सतही लगता है. इसमें गहराई की कमी है.

सीरीज के लीड सितारों की बात करें तो एक्टिंग के मामलों में चारों काफी बेहतर हैं, लेकिन इनके किरदार नहीं. शो में बाकी एक्टर्स, जैसे सिमोन सिंह, लीजा रे, जिम सार्भ और शिल्पा शुक्ला... सभी शानदार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT