Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Review: 26/11 आतंकी हमलों पर बनी एक पावरफुल फिल्म है ‘होटल मुंबई’

Review: 26/11 आतंकी हमलों पर बनी एक पावरफुल फिल्म है ‘होटल मुंबई’

फिल्म की सबसे खास बात ये है कि यहां बैकग्राउंड म्यूजिक बैकग्राउंड में ही है

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Published:
पावरफुल फिल्म हैं ‘होटल मुंबई’
i
पावरफुल फिल्म हैं ‘होटल मुंबई’
(फोटो: इंस्टाग्राम/होटल मुंबई)

advertisement

असली घटनाओं पर आधारित फिल्मों के साथ दिक्कत ये होती है कि क्योंकि ऑडियंस को सब मालूम होता है, इसलिए एंगेज करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन 'होटल मुंबई' के साथ ऐसा नहीं है. होटल मुंबई ऑडियंस को पूरा एंगेज रखती है और इसके लिए डायरेक्टर एंथनी मारस (जिन्होंने जॉन कॉली के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले भी लिखा है) की खूब तारीफ की जानी चाहिए.

होटल मुंबई, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर आधारित है, वो हमला जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

फिल्म में बड़े पावरफुल तरीके से दिखाया गया है कि इस हमले ने कैसे मुंबई की जिंदगी को प्रभावित किया था. फिल्म की सबसे खास बात ये है कि यहां बैकग्राउंड म्यूजिक बैकग्राउंड में ही है, वो फिल्म पर हावी नहीं हो रहा है.

एक सीन है जहां लोग एक वेटर से बात कर रहे हैं और उसे अचानक गोली लग जाती है. एक सीन में बिजी किचन का फूड प्लेटिंग सीन दिखाया गया है. वहीं साथ-साथ आतंकियों और गोलियां चलने के सीन हैं. साथ में दिखाए जा रहे यही सीन आपको आपकी सीट से बांधे रखते हैं.

11 साल बाद भी 26/11 आतंकी हमले की यादें हमारे अंदर ताजा हैं. मुंबई पर हुए इस बड़े हमले को सभी ने टीवी पर देखा है, और यही असली फुटेज फिल्म में बड़े ही अच्छी तरह से इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में मीडिया के लाइव कवरेज के कारण सुरक्षा में आई खामी को भी दिखाया गया है.

होटल के स्टाफ के रोल में देव पटेल हैं, जो अपने हेड शेफ (अनुपम खेर) की देखरेख में काम कर रहा है. अनुपम खेर ने फिल्म में ताज होटल के पूर्व ग्रैंड एग्जीक्यूटिव शेफ हेमंत ओबरॉय का रोल प्ले किया है. गेस्ट को बचाने के होटल स्टाफ के काम को फिल्म में बड़ी बखूबी से दिखाया गया है.

देव पटेल और अनुपम खेर अपने रोल में एकदम फिट बैठते हैं. हॉलीवुड एक्टर आर्मी हैमर और नाज़नीन बोनादी ने एक विदेशी कपल का रोल प्ले किया है.

'होटल मुंबई' देखकर कई पुरानी कड़वी यादें सामने आ जाती हैं, लेकिन सिनेमा के चश्मे से देखें तो ये एक सॉलिड फिल्म है. ये आपको सीट से बांधे रखती है. इस फिल्म को 5 में से 4 क्विंट!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT