सलमान का नाम भी नहीं बचा पाया ‘रेस 3’ का स्टारडम

पूरे देश में रिलीज हो गई ‘रेस 3’

क्विंट हिंदी
मूवी रिव्यू
Updated:
‘रेस 3’ 
i
‘रेस 3’ 
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

advertisement

लगातार गोलियों की बौछार हो रही है और एक के बाद गाड़ियों में आग की लपटें नजर आ रही हैं, लेकिन जितना भी स्टंट करने की कोशिश की गई है, इन तमाम हथकंडों और स्टार पावर के बाद भी फिल्म फीकी लगती है.

रेमो डिसूजा की डायरेक्ट की हुई और थ्रिल करती सलमान की 'रेस 3' की राइटिंग में बिलकुल भी दम नहीं है. बोरिंग से डायलॉग, खराब एक्टिंग और एक बेकार फिल्म का प्लॉट. ये एक क्लासिक उदाहरण है कि किस तरह से एक्शन थ्रिलर और महंगी कारों पर पैसा बहाया गया है. स्टार्स के एक्शन स्लो मोशन में दिखाए गए फिर भी आपका दिन खराब ही जाएगा.

यह भी पढ़ें: धोनी और साक्षी ने सलमान के साथ देखी ‘रेस 3’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पावर और पैसे पर आधारित एक असफल परिवार की कहानी आपको निराश करती है. स्टार्स का करिश्मा और चमक धमक भी फिल्म में काम नहीं आई है. ‘रेस-3’ आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है.

ये फिल्म तभी देखिए अगर आप कारों के दीवाने हैं, लेकिन अगर आप एक दिलचस्प कहानी देखना चाहते हैं तो जान लीजिए 'रेस 3' दूर दूर तक कहानी से दूर है.

5 में 1.5

(रिव्यू: Gulf News)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2018,10:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT