advertisement
फिल्म: टाइगर जिंदा है
डायरेक्टर: अली अब्बास जफर
कास्ट: सलमान खान, कटरीना कैफ
लौट आए सल्लू!
लंबे समय से 'टाइगर जिंदा है' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे सल्लू भाई के फैंस को ये फिल्म निराश नहीं करेगी. सलमान और कटरीना की इस फिल्म को देखकर आप "टेस्टोस्टेरोन चार्ज करने वाली सवारी" जैसा महसूस करेंगे, जहां "मारधाड़ से भरपूर जासूसी थ्रिलर कहानी को बेहद बारीकी से उकेरा गया है".
इस फिल्म में वैश्विक राजनीति की तस्वीर दिखाते हुए यह संदेश देना चाहिए था कि किस तरह धार्मिक उग्रवाद मानवता की बलि चढ़ा रहा है, लेकिन इस फिल्म में हर तरफ से सिर्फ सलमान खान का ही महिमामंडन किया गया है. यानी 'भाई' की समझदारी, ही-मैन वाली ताकत, और जासूसी की बेमिसाल रणनीतियों के इर्द-गिर्द ही फिल्म ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. तो जब तक आप सलमान के एक फैन नहीं हैं, आपको इस फिल्म में दिलचस्पी नहीं होगी." बावजूद इसके, कट्टर राष्ट्रवाद पर आधारित कहानी के बीच फिल्म दर्शकों को कई जगह हंसाने में कामयाब होती है.
फिल्म में एक कॉमन दुश्मन के लिए पाकिस्तान और हिंदुस्तान को हाथ मिलाते दिखाया गया है.
फिल्म में कटरीना की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो ये फिल्म आपको जोश से भर देती है, जबकि कटरीना कैफ को खतरनाक स्टंट करते हुए देखना अपने आप में एक रोमांचक अनुभव है. इमोशनल सीन्स में उसके भावहीन चेहरे के एक्सप्रेशन दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे."
इस फिल्म को मिल रहे हैं 5 में से 3 क्विंट.
यह भी पढ़ें:
‘टाइगर जिंदा है’ आपको इस सच्ची घटना की याद दिलाती है
2 दिन में 60 लाख लोगों ने देखा ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का ट्रेलर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)