‘सोनचिड़िया’ को काबू में नहीं रख पाए डायरेक्टर साहब

सुशांत सिंह की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ आज रिलीज हो गई  है

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
सुशांत सिंह की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ आज रिलीज हो गई  है
i
सुशांत सिंह की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ आज रिलीज हो गई  है
फोटो:Twitter 

advertisement

फिल्म ‘सोनचिड़िया’ की शुरुआत वहां से होती है, जहां एक मरे हुए सांप पर सैकड़ों मक्खियां भिनभिना रही हैं. कुछ देर तक दर्शक इसी सीन पर थमे रहते हैं कि अचानक कैमरा पैन होता है और डाकुओं का एक झुंड दिखाई देता है, जो सांप के डर से अपना रास्ता बदलना चाहते हैं.

डाकुओं के झुंड के मुताबिक मरा हुआ सांप देखना एक बुरे शगुन की आहट होती है. लेकिन गिरोह का सरदार इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए सांप को अपनी बंदूक की नोंक से एक कोने में कर देता है.

डाकुओं की कहानी से कुछ ज्यादा है फिल्म

बॉलीवुड की ‘शोले’, ‘बैंडिट क्वीन’ और ‘पान सिंह तोमर’ ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. डायरेक्टर अभिषेक चौबे और राइटर सुदीप शर्मा एक बार फिर दर्शकों को वही मसाला परोस रहे हैं, जिसमें डाकू कानून से अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म के कुछ सींस को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कहानी की कई पर्तें खुलनी बाकी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म में शुरू से ही एक निराशा भरी हवा दिल को भारी कर देती है. पुराने रेडियो पर चल रही कर्कश इमरजेंसी की अनाउंसमेंट जिसे सुनकर सभी डाकुओं में अफरातफरी की स्थिति बन जाती है. मान सिंह (मनोज बाजपेयी) और उसके साथी लूट, डकैती की जिंदगी से उकता गए हैं और इस तरह के जीवन से मोक्ष चाहते हैं.

कुछ सीन में मनोज बाजपेयी ने जैसे कमाल  ही कर दिया. उनकी एक्टिंग पर्दे पर एक असर छोड़ जाती है. इसके बाद उनका सबसे ईमानदार साथी सुशांत सिंह और रणवीर शौरी ने फिल्म के बाकी सीन में जान फूंक दी है.  

फिल्म का सेट वास्तविकता से काफी मिलता जुलता है. यही नहीं फिल्म बहुत कुछ बताना चाहती है समाज में जातिवाद, ऊंच नीच, नैतिकता, नारीवाद जैसे मुद्दों को उठाया जरूर है. लेकिन दर्शकों की उम्मीद पर ये फिल्म खरी उतरेगी इस बात की उम्मीद काफी कम है.

भूमि पेडनेकर ने एक युवा लड़की का किरदार निभाया है जो हाल ही में डकैतों के झुंड की सदस्य बनी है. आशुतोष राणा फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. जिसका एक ही मिशन है बागियों की गिरफ्तारी.

इन सब किरदारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद अनुज राकेश धवन की सिनेमोटोग्राफी कमाल की है.

यह भी पढ़ें: Sonchiriya Trailer: 1975 की इमरजेंसी में फंसे डकैतों की कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Mar 2019,03:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT