advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक शब्द तब पॉपुलर हुआ जब भारत ने उरी हमले का बदला लेने का फैसला लिया. पाकिस्तान बोला ऐसा कुछ नहीं हुआ. आदित्य धर ने बोला मैं इसपर फिल्म बनाउंगा.
भई फिल्म तो इन्होंने बना ली. फिल्म की शुरुआत उरी हमले से पहले शुरू होती है और जय हिंद के नारों के साथ खत्म.
तो इन्होंने क्या किया, विकी कौशल को ले लिया. बड़ा ही अच्छा किया. विकी के कैरेक्टर का नाम है मेजर विहान शेरगिल. विकी का कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग है. उनके शानदार परफॉर्मेंस में थोड़ा योगदान इस बात का भी है कि इस किरदार को लिखने में बहुत काम किया गया. फिल्म का पूरा फोकस ही उनपर है, बाकी बस चेहरे हैं.
मोहित रैना, यामी गौतम और कीर्ति कुल्हाड़ी हैं लेकिन न के बराबर. फिल्म में जो चीज बांधे रखती है वो है मितेश मीरचंदानी का कैमरावर्क. नाइट शॉट और जवानों की फाइट काफी बढ़िया है. गोलियां चलना काफी रियल लगता है, लेकिन फिल्म में वो बात नहीं आ पाती.
विकी के कौशल के लिए एक बार देखी जा सकती है. फिल्म अगर थोड़ी छोटी होती और बेहतर लिखी होती तो और अच्छी लगती.
मैं इसे 5 में से 3 क्विंट देती हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)