advertisement
भारत के रोहित खंडेलवाल ने मंगलवार को मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया. 26 साल के रोहित ये प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
यह प्रतियोगिता इंग्लैंड के साउथपोर्ट शहर में चल रही थी. यह टाइटल जीतने के लिए रोहित ने 47 देश के प्रतियोगियों को मात दी. इससे पहले वे प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया भी जीत चुके हैं.
रोहित खंडेलवाल के मुताबिक,
मिस्टर प्यूरेटो रिको फर्नांडो अलवारेज पहले रनर रहे, वहीं मिस्टर मेक्सिको एल्डो एस्पारेज रेमीरेज दूसरे रनर रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)