Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में अनारकली: प्ले के रूप में देख सकेंगे ‘मुगल-ए-आजम’

दिल्ली में अनारकली: प्ले के रूप में देख सकेंगे ‘मुगल-ए-आजम’

आलीशान सेट, बेहतरीन थ्री-डी प्रोजेक्शन वर्क और डिजाइनर कॉस्ट्यूम की वजह से ये काफी भव्य होगा.

निष्ठा गौतम
एंटरटेनमेंट
Published:


प्ले में अनारकली, जिसे सुंदरता की मिसाल माना जाता था.
i
प्ले में अनारकली, जिसे सुंदरता की मिसाल माना जाता था.
(फोटो: Studio Talk)

advertisement

अनारकली, जिसे सुंदरता की मिसाल माना जाता था वो सच में थी क्या? क्या वो सच में मुगल सम्राट अकबर और उसके प्यार में पागल बेटे सलीम के बीच दरार का कारण बनी थी?

थियेटर डायरेक्टर फिरोज खान इन तमाम सवालों को खारिज करते हैं. वो कहते हैं कि, "प्यार में तथ्यों के लिए कोई जगह नहीं होती. ये कहानी है प्यार की, इश्क की, तथ्य की नहीं (प्रेम में कोई तथ्य नहीं होता). ये प्रेम की कहानी है, यहां प्रेम अहम है और कुछ नहीं. "

अनारकली का अस्तित्व है या नहीं लेकिन अनारकली की कहानी सचमुच प्यार की कहानी है जिसमें वो जीती हैं. खान, मुगलों की राजधानी रह चुकी दिल्ली में अनारकली की कहानी को फिर से लेकर आ रहे हैं. 9 सितंबर से शुरू होने वाला ये इवेंट दो सप्ताह तक चलेगा.

आलीशान सेट, बेहतरीन थ्री-डी प्रोजेक्शन वर्क और डिजाइनर कॉस्ट्यूम की वजह से ये काफी भव्य होगा. फिल्म को प्ले में ढालने वाले खान बताते हैं, ये शायद भारत का सबसे महंगा प्ले है. फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने प्ले के लिए काॅस्ट्यूम डिजाइन किए हैं.

(फोटो: Studio Talk)

शनिवार से शुरू हो रहे प्ले के लिए 500 रुपए से लेकर 10 हजार तक तक के टिकट रखे गए हैं. इस लाइव सिंगिंग-डांसिंग वाले शो में 300 कलाकार परफाॅर्म करेंगे. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ये इवेंट चलेगा.

(फोटो: Studio Talk)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: Studio Talk)

करोड़ों रुपए की लागत से तैयार ये प्ले पहले मुंबई में हाे चुका है और काफी हिट भी रहा.

1960 में बनी फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ को शापुरजी पालोनजी कंपनी ने आर्थिक मदद दी थी. इस प्ले को इसी कंपनी ने नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
(फोटो: Studio Talk)

खान ने अनारकली का रोल निभाने की जिम्मेदारी दो एक्ट्रेस को दी है: प्रियंका बर्वे और नेहा सरगम. दोनों का मानना है कि अनारकली बनना एक सफर तय करने जैसा था, जो आसान नहीं था.

उर्दू में बातचीत के साथ-साथ लाइव गाना बहुत मुश्किल है. लेकिन सरगम कहती हैं, "अनारकली बनना.. आपके सर पर ताज सजने जैसा है. आपको इसके लिए किसी सम्राट की जरूरत नहीं."

मुंबई प्रीमियर के रिव्यू के बाद लगता है दिल्ली के लिए भी ये एक यादगार इवेंट होगा. टिकट और शो के समय के लिए BookMyShow को चेक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT