advertisement
बिग बॉस सीजन 11 के पहले ही हफ्ते में घर से निकाले गए कंटेस्टेंट, और उसके बाद सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर चर्चा में आए जुबैर खान को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी जबरन हफ्ता वसूली से जुड़े केस में हुई है.
एनबीटी ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है.
बिग बॉस से निकाले जाने के बाद जुबैर ने सलमान खान के खिलाफ मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. जुबैर का आरोप था कि सलमान ने शो में उन्हें न सिर्फ भद्दे शब्द कहे, बल्कि उन्हें जान से मारने और बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर निकलवाने की धमकी भी दी थी.
जुबैर ने कलर्स चैनल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही थी.
अदालत ने जुबैर को सोमवार तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है. हालांकि जुबैर के वकील का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने सिर्फ शक के आधार पर जुबैर को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जब जुबैर ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, तो मीडिया के जरिए आरोप लगाया था कि उसे दाऊद के यहां से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जुबैर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे सलमान खान, दाऊद इब्राहिम और उसके ससुराल वालों से खतरा है.
देखें वीडियो - BREAKING: प्रिया प्रकाश के नैन मटक्के के पीछे पाकिस्तान की साजिश!
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)