Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वरुण धवन को सेल्फी पड़ी महंगी, पुलिस बोली- आपसे ये उम्मीद नहीं थी

वरुण धवन को सेल्फी पड़ी महंगी, पुलिस बोली- आपसे ये उम्मीद नहीं थी

फिलहाल वरुण फिल्म अक्टूबर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में हुई है.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
 वरुण धवन 
i
वरुण धवन 
(फोटोः Badlapur)

advertisement

मुंबई में गाड़ियों से भरी खचाखच सड़क, तेज रफ्तार से आती नीली कार, खिड़की में से एक हीरो निकलता है और बराबर की रफ्तार से चल रहे ऑटो में बैठी लड़की के साथ सेल्फी लेता है...जनाब ये सीन किसी फिल्म का नहीं है, बल्कि रियल है और ये हीरो हैं वरुण धवन , जो किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं, बल्कि असलियत में अपनी एक फैन के साथ ऐसी सेल्फी लेते देखे गए हैं.

हालांकि वरुण की ये हीरोगीरी उन पर भारी पड़ गई. इस हरकत पर मुंबई पुलिस ने सड़क पर खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के लिए फटकार लगाई है और उन्हें ई-चालान भी भेजा है. मुंबई पुलिस ने वरुण की इस सेल्फी की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट की है.

देखें वरुण की स्टंट वाली तस्वीर:

मुंबई पुलिस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये एडवेन्चर सिल्वर स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर नहीं. आपने अपनी, आपके फैन की और कुछ और लोगों की जान जोखिम में डाली. हम आपके जैसे एक जिम्मेदार नागरिक और यूथ आयकन से इससे ज्यादा की उम्मीद करते हैं. ई-चालान आपके घर पहुंच रहा होगा. अगली बार हम और कड़ी कार्रवाई को मजबूर होंगे.

मंबुई पुलिस के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी सोशल मीडिया पर वरुण के मजे लेने शुरू कर दिया है इस शख्स ने ट्वीट कर लिखा है कि

‘चालान तो इनके हर सीन में ओवर एक्टिंग करने पर भी लगना चाहिए.’

दूसरी तरफ वरुण धवन के फैन्स को मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई पर गुस्सा जताया है. उन्होंने सलमान खान की बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने की फोटो पोस्ट कर पूछा कि क्या मुंबई पुलिस सलमान के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी?

फिलहाल वरुण फिल्म अक्टूबर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में हुई है. फिल्म में उनके साथ बनिता संधू हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Nov 2017,12:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT