advertisement
मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ FIR दर्ज करना उनका 'कर्तव्य' था क्योंकि रिया चक्रवर्ती ने उनके खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसमें 'अपराध उजागर' हुआ है.
मुंबई पुलिस ने 2 नवंबर को हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह की उस याचिका को खारिज करने की मांग की, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग उठाई थी. ये FIR सुशांत के मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन की कथित जालसाजी के लिए दर्ज हुई थी.
बांद्रा पुलिस ने प्रियंका और मीतू पर सितंबर में केस दर्ज किया था.
अपने हलफनामे में बांद्रा पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर निखिल कापसे ने उन आरोपों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि पुलिस याचिकाकर्ताओं या मृत आदमी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है. हलफनामे में कहा गया कि पुलिस FIR दर्ज करके सीबीआई की जांच को 'प्रभावित या खराब' करने की कोशिश नहीं कर रही है.
हलफनामे में दावा किया गया कि रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में कहा था कि प्रियंका और मीतू सिंह ने एक दिल्ली स्थित डॉक्टर की मदद से 'गैरकानूनी और बोगस' मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भेजा था, जिसमें सुशांत को एंग्जायटी की दवाइयां सुझाई गई थीं.
मुंबई पुलिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्होंने FIR से संबंधित सभी कागजात सीबीआई को दे दिए हैं. पुलिस ने सीबीआई के उस रवैये का विरोध किया, जिसमें केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि जिस केस की जांच वो कर रहे हैं, उसी में दूसरी FIR दर्ज नहीं होनी चाहिए थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)