advertisement
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए इस बार बेहद खास रहा. इंडियन वेब सीरीज को नॉमिनेशन के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इस अवॉर्ड फंक्शन में राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जोया अख्तर करण जौहर और अनुराग कश्यप जैसे कई भारतीय सितारे शामिल हुए.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टीवी सीरीज ‘मैक माफिया’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला है. वहीं, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ सीरीज को नॉमिनेशन मिला था, लेकिन ये अवॉर्ड नहीं जीत पाए.
राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया, लेकिन वो ये अवॉर्ड नहीं जीत पाईं . राधिका को अपनी फिल्म लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट परफॉरमेंस एक्ट्रेस की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड इटर्नल विंटर के लिए मरिना गेरा को मिला. वहीं टीवी मिनी सीरीज अवॉर्ड के लिए लस्ट स्टोरीज को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन यह अवॉर्ड सेफ हार्बर को मिला है.
एमी अवॉर्ड्स ने ट्विटर अकाउंट पर ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ की टीम की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें सभी सितारे नजर आ रहे हैं.
एमी अवार्ड्स के नॉमिनेशंस सितम्बर के महीने के अनाउंस किए गए थे. इसमें 21 देशों से 11 कैटेगरी में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को नॉमिनेशन मिला है. इन देशों में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, कोलंबिया, अर्जेंटीना, हंगरी, इजराइल, पुर्तगाल, कतर, साउथ अफ्रीका, तुर्की, साउथ कोरिया, यूके, सिंगापुर, यूएसए और नीदरलैंड्स शामिल है.
यह भी पढ़ें: ‘हाउसफुल 4’ के एडिटर निमिश की मौत, अक्षय ने जताया शोक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)