Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवाजुद्दीन ईद मनाने मुंबई से गांव पहुंचे, परिवार के साथ क्वारंटीन

नवाजुद्दीन ईद मनाने मुंबई से गांव पहुंचे, परिवार के साथ क्वारंटीन

बता दें कि देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
नवाजुद्दीन परिवार के साथ अपने गांव में क्वारंटीन
i
नवाजुद्दीन परिवार के साथ अपने गांव में क्वारंटीन
(फोटो: इंस्टाग्राम/नेटफ्लिक्स इंडिया)

advertisement

कोरोना वायरस ने आम लोग हों या खास सबकी जिंदगी बदल दी है. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में अपने गांव ईद मनाने गए और उन्हें वहां क्वारंटीन कर दिया गया. नवाज को उनके परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है. नवाज और उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.

महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेटर  लेने के बाद नवाजुद्दीन 15 मई को अपने गांव पहुंचे. यहां उन्हें अपने परिवार संग 25 मई तक क्वारंटीन में रहने को कहा गया है.

नवाज ने पत्रकारों को बताया कि अपने इस सफर के दौरान वह सड़क पर 25 जगह मेडिकल स्क्रीनिंग में से होकर गुजरे. बुढ़ाना पुलिस सर्कल के स्टेशन हाउस अफसर (एसएसओ) कुशलपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नवाज के घर का दौरा किया और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहने को कहा है.

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग भी बंद है. बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स आजकल अपने घरों में ही वक्त बिता रहे हैं. देशभर के सिनेमा हॉल बंद है कोई फिल्म तक रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे वक्त में बॉलीवुड स्टार्स अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, सबसे ज्यादा बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुश्किल ये है कि जब महाराष्ट्र से लोग दूसरे राज्यों में जा रहे हैं तो लोग भी उन्हें शक की नजर से देख रहे हैं. कई राज्यों में महाराष्ट्र से आए लोगों को बदसलूकी का भी सामना करना पड़ रहा है.

देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5242 मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना मामलों की यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को नए दिशा निर्देशों के साथ 31 मई तक बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: देश में 24 घंटों में 5242 नए केस, एक दिन का सबसे बड़ा उछाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 May 2020,10:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT