Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘चेहरे का रंग ऐसा है तो क्या हुआ...’ नवाजुद्दीन का आलोचकों को जवाब

‘चेहरे का रंग ऐसा है तो क्या हुआ...’ नवाजुद्दीन का आलोचकों को जवाब

एक ट्वीट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इशारा किया कि उन्हें हाल ही में रंगभेद का सामना करना पड़ा था.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिए फिल्म जगत में रंगभेद के संकेत
i
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिए फिल्म जगत में रंगभेद के संकेत
(फोटो: ट्विटर\@Nawazuddin_S)

advertisement

बॉलीवुड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि खूबसूरत होंने के मापदंडों पर खरा नहीं उतरने की वजह से उन्हें अब भी फिल्मों में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एक ट्वीट में 43 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इशारा किया कि उन्हें हाल ही में रंगभेद का सामना करना पड़ा था.

नवाज ने ट्वीट में लिखा

मुझे ये महसूस कराने के लिए धन्यवाद कि मुझे गोरे और सुंदर लोगों के साथ नहीं लिया जा सकता क्योंकि मैं सांवला हूं और सुंदर नहीं दिखता. लेकिन मैंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया.

हालांकि, उन्होंने उस घटना के बारे में और जानकारी नहीं दी जिसे लेकर उन्होंने ये पोस्ट किया था.

पिछले साल एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने इस बात के लिए फिल्म जगत की तारीफ की थी कि इसमें सुंदरता की तुलना में प्रतिभा को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में कोई रंगभेद नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माना जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये पोस्ट फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज के निर्देशक संजय चौहान के हाल के बयान के जवाब में है.

चौहान ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कहा था कि चित्रांगदा के फिल्म छोड़ने के बाद उन्होंने नई अभिनेत्री की तलाश की जो नवाज के लुक्स और व्यक्तित्व के साथ ठीक लगे.

उन्होंने कथित तौर पर कहा था

हम नवाज के साथ गोरे और सुंदर लोगों को कास्ट नहीं कर सकते. ये बहुत खराब लगेगा. उनके साथ जोड़ी बनाने के लिए आपको अलग नैन नक्श और व्यक्तित्व वाले लोगों को लेना होगा.

पिछले साल एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने सुंदरता की तुलना में टैलेंट को ज्यादा प्राथमिकता देने के लिए फिल्म जगत की तारीफ की थी.

(इनपुट: भाषा से)

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT