advertisement
सेक्रेड गेम्स देखा है या फिर लस्ट स्टोरीज, लैला या घोल में से कोई? अगर आपने इनमें से कोई भी शो देखा है तो आप नेटफ्लिक्स के बारे में जरूर जानते होंगे. वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स को 22 साल पूरे हो गए हैं. 29 अगस्त, 1997 में शुरू हुई ये कंपनी आज 190 देशों में उपलब्ध है.
नेटफ्लिक्स आज भले जाना-पहचाना नाम है, लेकिन इसकी शुरुआत ऐसे नहीं हुई थी. 1997 में रीड हेस्टिंग्स और मार्क रैंडोल्फ ने कैलिफॉर्निया में एक डीवीडी रेंटल सर्विस की शुरुआत की थी, जिसका नाम किब्बल था. इसका काम था किराए पर लोगों को घर बैठे डीवीडी उपलब्ध कराना.
नेटफ्लिक्स 14 अप्रैल, 1998 को लॉन्च किया गया. नेटफ्लिक्स.डॉटकॉम पहली ऑनलाइन DVD रेंटल कंपनी थी. इसके ठीक एक साल बाद, सितंबर 1999 में हेस्टिंग और रैंडोल्फ ने डीवीडी रेंट करने के लिए सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया.
धीरे-धीरे कंपनी अपनी पैठ जमाती गई और ये बिजनेस बढ़ता गया. 2002 में नेटफ्लिक्स के 7 लाख सब्सक्राइबर्स थे, जो 2005 में बढ़कर 36 लाख हो गए. कंपनी के शुरू होने के करीब दस साल बाद, फरवरी 2007 में नेटफ्लिक्स ने वीडियो ऑन डिमांड सर्विस शुरू की.
कंपनी के मालिक, पहले ही ऑनलाइन फिल्में ऑफर करना चाहते थे, लेकिन धीमी इंटरनेट स्पीड के कारण ऐसा करना थोड़ा मुश्किल था. अगले तीन साल तक नेटफ्लिक्स ने अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर काम किया और इसके बाद वो वक्त आया, जब नेटफ्लिक्स ने अपना कंटेंट बनाना शुरू किया, जिसे आज 'नेटफ्लिक्स ओरिजनल' के नाम से जाना जाता है.
अब तक नेटफ्लिक्स सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध था, लेकिन 2010 में ये स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ग्लोबल हो गई.
नेटफ्लिक्स ने 2011 में अपना खुद का कंटेंट बनाना शुरू किया और इसका पहला शो था 'हाउस ऑफ कार्ड्स'. केविन स्पेसी स्टारर ये अमेरिकी पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर 2013 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ. इससे पहले, 2011 में नेटफ्लिक्स ने अपनी लाइब्रेरी में लिलिहैमर और अरेस्टेड डेवलपमेंट शो को शामिल किया. 'ऑरेंज इज दी न्यू ब्लैक' ने भी 2013 में डेब्यू किया था.
नेटफ्लिक्स ओरिजनल कंटेंट को नेटफ्लिक्स खुद प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करता है. वहीं नेटफ्लिक्स पर कई दूसरे शो और फिल्में भी हैं, जिनके राइट्स वो करोड़ों रुपये देकर खरीदता था. 2016 में नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा ओरिजनल कंटेंट देने वाला वीडियो नेटवर्क बना था. इस साल इसकी 126 फिल्में और सीरीज रिलीज हुई थीं.
भारत में नेटफ्लिक्स साल 2016 में आया था और इसके दो साल बाद ही इसने इंडिया से अपना पहला ओरिजनल शो 'सेक्रेड गेम्स' निकाला. नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजनल में 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज', 'राजमा चावल', 'घुल', 'चॉपस्टिक्स', '15 अगस्त' और 'म्यूजिक टीचर' जैसे शो शामिल हैं. नेटफ्लिक्स के भारत में अभी करीब 13 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
दुनिया का लीडिंग स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अभी 190 देशों में उपलब्ध है. चीन, नॉर्थ कोरिया, सीरिया और क्रीमिया में नेटफ्लिक्स की सर्विस नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)