Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिर्जापुर सीरीज के फैन निकले केन विलियमसन, मनोज बाजपेयी से बातचीत में खुलासा

मिर्जापुर सीरीज के फैन निकले केन विलियमसन, मनोज बाजपेयी से बातचीत में खुलासा

केन विलियमसन ने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपाई को फैमिली मैन कहकर बुलाया.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>मिर्जापुर सीरीज के फैन निकले केन विलियमसन, मनोज बाजपेयी से हुई खास बातचीत</p></div>
i

मिर्जापुर सीरीज के फैन निकले केन विलियमसन, मनोज बाजपेयी से हुई खास बातचीत

(फोटो-अलटर्ड बाय क्विंट)

advertisement

फैमिली मैन (Family Man) के अभिनेता मनोज बाजपेई (Manoj Bajpai) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की अमेजन प्राइम पर खास बातचीत हुई. केन विलियमसन ने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपाई को फैमिली मैन कहकर बुलाया.

अमेजन प्राइम के लिए बने इस खास शो में मनोज बाजपेयी ने केन विलियमसन से क्रिकेट और अन्य बातों पर सवाल-जवाब किए. यह इंटरव्यू थोड़े हंसी मजाक वाले मोड में चला.

जब मनोज बाजपेयी केन के जवाब सुनकर हुए परेशान

दोनों ने क्रिकेट से लेकर जासूसी और वेब शो तक हर चीज के बारे में बात की और केन ने मनोज को परेशान करने की खूब कोशिश की. जब मनोज बाजपेयी ने केन विल्लियम्सन से उनकी पसंदीदा भारतीय वेब सीरीज के बारे में पूछा तो केन ने फैमिली मैन न कहकर 'मिर्जापुर' का नाम लिया.

मनोज बाजपेयी ने केन से फैंस की ओर से कई सवाल पूछे जैसे एक ऐसे खिलाड़ी का नाम जो जासूस बनने के काबिल हो जिसके जवाब में केन ने ग्लेन फिलिप्स का नाम लिया.

उसके बाद मनोज बाजपेयी ने उस खिलाड़ी का नाम पूछा जो 9 टू 5 की नौकरी में सबसे उपयुक्त होगा. जिसके जवाब में केन ने मिच सेंटनर का नाम लिया.

मनोज बाजपेयी ने केन विलियमसन को अपनी फैमिली मैन सीरीज का मशहूर डायलाग "डोंट बी अ मिनिमम गाय" भी बोलना सिखाया.

यह वर्चुअल इंटरऐक्शन मनोज बाजपेयी का केन और उनके न्यूजीलैंड टीम के साथियों का 'अमेजन परिवार' में स्वागत करने का एक हिस्सा था. क्योंकि अमेजन प्राइम अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सभी लाइव गेम्स का प्रसारण करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT