Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Video जारी कर बोले भंसाली, पद्मावती और खिलजी के बीच कोई सीन नहीं

Video जारी कर बोले भंसाली, पद्मावती और खिलजी के बीच कोई सीन नहीं

भंसाली ने एक वीडियो रिकॉर्डिग में रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क होने की बात का खंडन किया है

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
संजय लीला भंसाली
i
संजय लीला भंसाली
(फोटो: Youtube Screengrab)

advertisement

फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि उनकी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है.

भंसाली ने कहा, "दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के निभाए गए पात्रों के बीच कोई बातचीत नहीं है."

उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्डिग से इस बात की घोषणा की है कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है.
हम इस बात को साफ कर रह रहे हैं कि दीपिका और रणवीर में कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. हमने एक दिन भी ‘पद्मावती’ की शूटिंग साथ नहीं की. हमें नहीं पता कि दोनों के साथ होने की अफवाह किसने फैलाई की.
भंसाली के करीबी एक सूत्र

उन्होंने कहा, "ये अफवाह प्रोजेक्‍ट के लिए हानिकारक साबित हुई और भंसाली इससे बहुत आहत हुए."

फिल्मफेयर के लिए एक बातचीत में रणवीर सिंह ने ये भी कहा था कि दीपिका के साथ उनका कोई सीन नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान में नहीं रिलीज होगी ‘पद्मावती’?

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर अब एक और मुसीबत आ गई है. राजस्थान में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म के राइट्स खरीदने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि पहले इससे जुड़े सारे विवाद खत्म हो जाएं, तभी वो राजस्थान में फिल्म रिलीज करेंगे.

कई सारे राजपूत ग्रुप और करणी सेना ने फिल्म स्क्रीनिंग को रुकवाने की धमकी दी है. इनका कहना है कि भंसाली ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की है.

करणी सेना और राजपूताना ग्रुप तथ्यों को छेड़ने को लेकर विवाद कर रहे हैं. हम भी तथ्यों से छेड़छाड़ के खिलाफ हैं. हम तभी डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदेंगे, जब मामला सुलझ जाएगा.
राज भंसल, डिस्ट्रीब्यूटर

एक और डिस्ट्रीब्यूटर संजय चतर का कहना भी है कि फिल्म मेकर और जो विरोध कर रहे हैं, दोनों को आपस में मामला सुलझा लेने दीजिए. उन्होंने कहा कि तथ्यों से तो छेड़छाड़ होनी ही नहीं चाहिए. राजस्थान में 300 से ज्यादा स्क्रीन हैं.

ये भी पढ़ें-

तस्वीरों में: ‘पद्मावती’ के रिलीज से पहले ही दीपिका ने दी पार्टी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Nov 2017,07:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT