Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आपके नजदीकी सिनेमाघर में: यादवों की फाइट फुल बॉलीवुड स्टाइल में

आपके नजदीकी सिनेमाघर में: यादवों की फाइट फुल बॉलीवुड स्टाइल में

कहां यूपी के दंगल में फंसे हैं, पेश है फुल ऑन बॉलीवुड मसाला यूपी वाला

नमिता हांडा
एंटरटेनमेंट
Updated:


(फोटो: Rahul Gupta/The quint)
i
(फोटो: Rahul Gupta/The quint)
null

advertisement

यादव खानदान में बीते कुछ महीनों में इतना ड्रामा हुआ है कि पूछो मत. लेकिन हैरत की बात तो ये है की इस ड्रामे ने लोगों को बोर नहीं किया. लोगों ने मजे लिए, सोशल मीडिया पर चुटकी ली. टीवी पर भी खूब ड्रामा दिखा. तो हमने भी सोचा क्यों न टीवी इंडस्ट्री से इस ड्रामे को आगे ले जाया जाए और बॉलीवुड स्टाइल में पूरी कहानी आपको बताई जाए.

एक परिवार जो हमेशा साथ रहता है

(फोटो: Rahul Gupta/The quint)

साल 2012 में यादव खानदान और समाजवादी पार्टी के लिए सब कुछ एक प्यारे सपने जैसा था. सब अच्छा और सुंदर क्योंकि समाजवादी पार्टी 2012 में पूरी बहुमत के साथ आई थी. और इसी वजह से पापा मुलायम और मुलायम हो गए और बेटे अखिलेश को सीएम बना दिया.

वो कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला... शायद ऐसा नहीं हुआ, या अभी तो पिक्चर बाकी है....!

राम गोपाल एक दीवार

(फोटो: Rahul Gupta/The quint)

मुलायम सिंद यादव:आज मेरे पास साइकिल है, पार्टी है, शिवपाल है, अमर सिंह है..तुम्हारे पास क्या है?

राम गोपाल:मेरे पास... अखिलेश है!

और खड़ी होगी समाजवादियों के बीच दीवार!

अपने?

(फोटो: Rahul Gupta/The quint)

नेताजी अखिलेश के बर्ताव से नाखुश थे.. और उन्होंने अखिलेश को पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया... लेकिन भूलिए मत.. नेताजी एक पिता भी हैं. एक पहलवान के सीने में भी भावनाएं हैं, बेटे के लिए लाड़ है.

किस्सा कुर्सी का

(फोटो: Rahul Gupta/The quint)

ये है कहानी समाजवादी पार्टी की. जिसके दोनों मालियों ने खराब बीज बो कर अपने गार्डन को खराब कर दिया.

खेल शुरू किया जाए

(फोटो: Rahul Gupta/The quint)

राजनीती कोई खेल नहीं है- ये राज करने की नीती पापा-चाचा-भतीजा से अच्छा कौन जानता है?

नेताजी का हाउस फुल

(फोटो: Rahul Gupta/The quint)

और ये है फिलहाल समाजवादी पार्टी और यादव खानदान का हाल.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jan 2017,06:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT