Home Entertainment Odisha Train Accident: विराट, सलमान से लेकर जूनियर NTR तक, सेलेब्स ने जताया शोक
Odisha Train Accident: विराट, सलमान से लेकर जूनियर NTR तक, सेलेब्स ने जताया शोक
Odisha Train Accident: एक्टर चिरंजीवी ने सभी से ब्लड डोनेशन के लिए अपील की है
क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
i
Odisha Train Accident
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार, 2 जून की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा (Odisha Train Accident) गई. इस दर्दनाक रेल हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 900 से अधिक यात्री घायल हो गए. दिल दहला देने वाली इस घटना ने हर किसी को निशब्द कर दिया है. दुख की इस घड़ी में क्रिकेटर विराट कोहली, सलमान खान से लेकर जूनियर एनटीआर तक.. कई सेलेब्स ने पीड़ितों के प्रति शोक जताते हुए उनके लिए प्रार्थना की है.
क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'
(फोटोः ट्विटर स्क्रीनशॉट)
एक्टर जूनियर एनटीआर ने ट्विट करते हुए लिखा, 'रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति दिल से दुआ करता हूं. इस घटना में जितने भी लोग प्रभावित हुए हैं, मेरी दुआएं उनके साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि उन्हें मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत मिले.'
(फोटोः ट्विटर स्क्रीनशॉट)
सलमान खान ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है. सलमान खान ने लिखा- 'दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायलों और परिवारों को रक्षा और शक्ति प्रदान करें.'
(फोटोः ट्विटर स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- 'ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के दृश्य देखकर दिल दहल जाता है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति!'
(फोटोः ट्विटर स्क्रीनशॉट)
चिरंजीवी कोनिदेला ने ब्लड डोनेशन के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'उड़ीसा में दुखद कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना और जनहानि से पूरी तरह से स्तब्ध हूं!प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं समझता हूं कि जीवन बचाने के लिए ब्लड यूनिट की तत्काल मांग है. आस-पास के क्षेत्रों में हमारे सभी प्रशंसकों और नेक लोगों से अपील करता हूं कि वे जीवन रक्षक रक्त इकाइयों को दान करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें.'
(फोटोः ट्विटर स्क्रीनशॉट)
सनी देओल ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है.उन्होंने लिखा-'ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं भगवान से घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'