Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करवाचौथ पर फिल्‍मों के वो गाने, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे

करवाचौथ पर फिल्‍मों के वो गाने, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे

करवाचौथ के इस  सीजन में आपके लिए बॉलीवुड के बेहतरीन गाने

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:


करवाचौथ में बॉलीवुड के खास गाने
i
करवाचौथ में बॉलीवुड के खास गाने
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

advertisement

करवाचौथ का बॉलीवुड से खास नाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने फेवरेट स्टार्स का करवाचौथ सेलिब्रेशन देखकर लोगों में भी इसे सेलीब्रेट करने का क्रेज बढ़ गया है. बॉलीवुड में करवाचौथ के कई गाने और सीन ऐसे हैं कि शायद ही आप उन्हें भूल पाएंगे. डीडीएलजे के काजोल-शाहरुख, हम दिल दे चुके सनम के सलमान और ऐश्वर्या. ये तो हुई अभी की फिल्में, लेकिन फिल्म इंड्रस्टी में करवाचौथ मनाने का सिलसिला 80 के दशक से जोर पकड़ा.

तो चलिए हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के फेमस करवचौथ के गाने, जो अपकी यादें ताजा कर देंगे.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वो फनी सीन तो आपको याद ही होगा,जब काजोल ने अपने मंगेतर के लिए नहीं शाहरुख खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. तब शाहरुख के हाथ से पानी पीने के लिए काजोल ने बेहोशी का नाटक किया था.

हम दिल दे चुके सनम

सलमान और ऐश्वर्या का नाम लेते ही फूट-फूट कर इमोशन बाहर आ जाते हैं और जब बात फिल्म हम दिल दे चुके सनम की हो, तो...शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम का वो डायलॉग याद आ जाता है, 'अगर किसी को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने के लिए जुट जाती है'..बस सलमान और ऐश्वर्या का गाना चांद छुपा बादल में देखकर यही फीलिंग आती है...

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कभी खुशी कभी गम

फिल्म कभी खुशी कभी गम में काजोल और शाहरुख खान का गाना बोले चूड़ियां सुनकर कोई भी झूमने लगे. इस कमाल की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गाने फिल्म इंड्रस्टी को दिए हैं, लेकिन यह गाने इन दोनों के बेहतरीन गानों में शुमार है.

इश्क-विश्क

सिर्फ गाने ही नहीं फिल्म इश्क-विश्क के इस सीन को देखकर अनमैरिड कपल में भी करवाचौथ का व्रत रखने का क्रेज बढ़ गया. इस फिल्म में अमृता राव, शाहिद कपूर के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2017,06:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT