advertisement
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को 93वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. प्रियंका और निक जोनास ने 93वें ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा की है. 'द व्हाइट टाइगर' को बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.
फिल्म क्रिटकली अक्लेम्ड थी. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में प्रियंका के साथ आदर्श गौरव और राजकुमार राव ने अहम रोल निभाए हैं. फिल्म को इरानी-भारतीय मूल के निर्देशक रमीन बहरानी ने निर्देशित किया है.
ये फिल्म इसी नाम से लिखे गए अरविंद अडिगा के नॉवेल पर आधारित है. फिल्म का स्क्रीनप्ले रमीन बहरानी ने लिखा है. फिल्म को निर्देशन और पेश करने का तरीका ऐसा है कि पूरी फिल्म थ्रिल महसूस कराती है. फिल्म में अमीर-गरीब, उनके बीच की दूरी को दिखाने के साथ-साथ भारत, इंडिया का अंतर और राजनीति को बेहद नजदीक से दिखाया गया है.
बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले की लिस्ट में कुछ बड़े नाम शामिल हैं. जैसे साशा बोरान की 'सबसीक्वेंट मूवीफिल्म', फ्लोरियन जेलर और क्रिस्टोफर हैंप्टन की 'द फादर', क्लो झाओ 'नोमैडलैंड' कैंप पॉवर्स की 'वन नाइट इन मायामी.'
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके रमीन बहरानी और फिल्म से जुड़े लोगों को बधाई दी है.
हर साल फरवरी में आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी इस साल कोरोना की वजह से देर से आयोजित किया जा रहा है.
किन फिल्मों की झोली में कौनसा अवॉर्ड जाएगा, ये 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली सेरेमनी में पता चलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)