Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019OSCAR: ‘ला ला लैंड’ को जाते-जाते ‘मूनलाइट’ की झोली में अवॉर्ड

OSCAR: ‘ला ला लैंड’ को जाते-जाते ‘मूनलाइट’ की झोली में अवॉर्ड

भारत के देव पटेल ऑस्‍कर से चूके, उन्‍हें लॉयन फिल्‍म के लिए नॉमिनेट किया गया था. 

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:


फोटो: PTI
i
फोटो: PTI
null

advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड 2017 के विजेताओं के नाम की घोषणा हो चुकी है. दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड का आयोजन कैलिफोर्निया के हॉलीवुड में डॉल्बी थिएटर में हुआ.

89वें एकेडमी अवॉर्ड को जिमी किमेल ने होस्ट किया.

अवॉर्ड जीतने वाले सभी कलाकारों के नाम देखिए...

  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: महरशल अली, मूनलाइट
  • मेकअप और हेयरस्टाइल: सुसाइड स्क्वॉड, एलिसेंड्रो बर्टोलाजी, जियोर्जियो ग्रीगोरीनी और क्रिस्टोफर नेल्सन
  • कॉस्ट्युम डिजाइन: कौलीन एटवुड, फैंनटेस्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम
  • डॉक्युमेंट्री फीचर: ओ जे, मेड इन अमेरिका
  • साउंड एडिटिंग: सिल्वेन बैलेमेयर,राइवल
  • साउंड मिक्सिंग: हैकसो रिज, केविन ओ कोनेल, एंडी राइट, रॉबर्ट मैकेंजी और पीटर ग्रेस
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल: वियोला डेविस, फेंस
  • फॉरेयेन लेंग्वेज फिल्म: द सेल्समेन (ईरान)
  • एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: पाइपर
  • एनिमेटेड फीचर फिल्म: जूटोपिया
  • प्रोडक्शन डिजाइन: ला ला लैंड, डेविस वास्को और सैंडी रेनॉल्ड्स-वास्को
  • विज्युअल इफैक्ट: द जंगल बुक- रॉबर्ट लेगाटो, एडम वाल्ड्ज, एंड्रयू आर जोन्स और दान लेमन
  • फिल्म एडिटिंग: हॉकसो रिज, जॉन गिल्बर्ट
  • डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट: द व्हाइट हेलमेट
  • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: सिंग
  • सिनेमाटोग्राफी: लीनुस सेंडग्रेन, ला ला लैंड
  • ऑरिजनल स्कोर: जस्टिन हुरवित्ज, ला ला लैंड
  • ऑरिजनल गाना: ‘सिटी ऑफ स्टार्स’, ला ला लैंड, जस्टिन हुरवित्ज (म्यूजिक), बेंज पासेक और जस्टिन पॉल (लिरिक)
  • ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: केनेथ लॉनरगेन, मैनचेस्टर बाय सी
  • एडेप्टेड स्क्रीनप्ले: बैरी जेनकींस और टारैल एल्विन मैकक्रेनी, मूनलाइट
  • डायरेक्टर: डेमियन चेजले, ला ला लैंड
  • एक्टर इन लीडिंग रोल: केसी अफ्लेक, मैनचेस्टर बाय सी
  • एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल: ईमा स्टोन, ला ला लैंड
  • बेस्ट पिक्चर: मूनलाइट

इस बार ऑस्कर अवॉर्ड के ऐलान के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. मंच पर जब बेस्ट पिक्चर का ऐलान हुआ तो सबसे पहले बहुचर्चित ‘ला ला लैंड’ का ऐलान कर दिया, लेकिन उसके बाद पता चला कि बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड ‘ला ला लैंड’ को नहीं बल्कि ‘मूनलाइट’ को मिला है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर भले ही भारत के देव पटेल रेस से बाहर हो गए हों, लेकिन भारत के कलाकारों के साथ बनी ‘जंगल बुक’ को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट एक्टर (मेल)

बेस्ट एक्टर (फीमेल)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड वायोला डेविस को मिला. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म फेसिस के लिए दिया गया और अवॉर्ड लेने के दौरान वह रो भी पड़ीं.

इन कैटेगिरी में भी दिया गया ऑस्कर

पहला ऑस्कर महरशल अली को मूनलाइट फिल्‍म के लिए बेस्‍ट एक्‍टर इन सर्पोटिंग रोल के लिए मिला. इसी के साथ वह ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम एक्टर भी बन गए हैं. अली अफ्रिकन-अमेरिकन मुस्लिम एक्टर हैं और डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कमेंट करने के लिए भी जाने जाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्‍कर की लिस्ट में भारतीय मूल के देव पटेल का नाम भी था, लेकिन वे ऑस्‍कर से चूक गए. उन्‍हें लॉयन फिल्‍म के लिए सर्पोटिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था.

इस समारोह में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर के गाउन में जलवा बिखेरती नजर आईं. साथ ही बेस्ट फिल्म की कैटेगिरी में नॉमिनेट फिल्म लॉयन के एक्टर सनी पवार भी रेड कार्पेट पर नजर आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2017,08:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT