Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscars 2021: इरफान खान और भानु अथैया को दी गई श्रद्धांजलि

Oscars 2021: इरफान खान और भानु अथैया को दी गई श्रद्धांजलि

ऋषि कपूर और सुशांत का भी जिक्र

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो: The Academy/YouTube)
i
null
(फोटो: The Academy/YouTube)

advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 में इरफान खान और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को याद किया गया और श्रद्धांजलि दी. 26 अप्रैल को हुई 93वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में खान और अथैया का मेमोरियम सेगमेंट में जिक्र किया गया. भानु अथैया ऑस्कर जीतने वालीं पहली भारतीय थीं.

इरफान ने 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड', 'इंफर्नो' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. भानु को 1982 में फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर दिया गया था.

पिछले साल 2020 में 29 अप्रैल को इरफान खान और 15 अक्टूबर को भानु अथैया का निधन हो गया था.

पिछले साल अकेडमी ने इरफान की मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. अकेडमी ने कहा था, "इरफान खान ने वैश्विक सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी है. करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा इरफान की कमी हमेशा खलेगी."

इरफान की कैंसर से दो साल लड़ने के बाद 2020 में मौत हो गई थी. वो आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ में देखे गए थे. ये फिल्म उनकी मौत से कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी.  

मेमोरियम सेगमेंट में अकेडमी ने शॉन कॉनरी, डायना रिग, हेलेन मैकरॉय और चैडविक बोसमैन समेत कई लोगों को याद किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऋषि कपूर और सुशांत का भी जिक्र

इरफान और भानु अथैया के अलावा भारत के ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को भी ऑस्कर अवॉर्ड्स की मेमोरियम गैलरी में जगह दी गई.

ऋषि कपूर का निधन इरफान के एक दिन बाद 30 अप्रैल 2020 को हुआ था. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को उनके घर में मृत पाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Apr 2021,11:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT