advertisement
95th Oscar Awards: प्रतिष्ठित अकैडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में किया गया. इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड्स भारत के लिए काफी खास रहा, क्योंकि भारत से नॉमिनेट हुए 'नाटू नाटू' गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और 'द एलिफेंट विस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है. 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वो 'नवलनी' से हार गई. वहीं, सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव 'नाटू नाटू' की लाइव परफॉर्मेंस दी.
Everything Everywhere All at Once को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके लिए Michelle Yeoh ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. फिल्म ने बेस्ट डायरेक्शन का भी अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, The Whale के लिए Brendan Fraser को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
डायरेक्टर Guillermo del Toro की Pinocchio ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है.
ऑस्कर के नॉमिनेशन में आगे चल रही Everything Everywhere All at Once के लिए Ke Huy Quan को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
Everything Everywhere All at Once ने एक और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म के लिए Jamie Lee Curtis को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
भारत से डॉक्यूमेंट्री फीचर में नॉमिनेट हुई All That Breathes हार गई है. इस कैटेगरी में Daniel Roher की पॉलिटिकल डॉक्यूमेंट्री Navalny को अवॉर्ड मिला है.
रूस के राजनीतिक कैदी एलेक्सी नवलनी ने अवॉर्ड लेते वक्त कहा, "मेरे पति सच बोलने के लिए जेल में बंद हैं. एलेक्सी, मैं उस दिन के इंतजार में हूं जब तुम आजाद होगे और हमारा देश आजाद होगा. हिम्मत मत हारना."
An Irish Goodbye को बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इस कैटेगरी में Ivalu, Le Pupille, Night Ride और The Red Suitcase को नॉमिनेशन मिला था.
एक्टर दीपिका पादुकोण ने लुई वुत्तौं के ब्लैक गाउन में ऑस्कर के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. दीपिका इस बार ऑस्कर में अवॉर्ड प्रेजेंट भी करेंगी.
जर्मन फिल्म All Quiet on the Western Front ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस कैटेगरी में Elvis, Tar, Empire of Light और Bardo, False Chronicle of a Handful of Truths को नॉमिनेशन मिला था.
फिल्म The Whale के आर्टिस्ट Adrien Morot, Judy Chin और Anne Marie Bradley को बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
ब्रिटिश फिल्म The Banshees of Inisherin के अनाउंसमेंट के लिए शो के होस्ट जिमी किमेल ऑस्कर के स्टेज पर एक गधे को लेकर आए. बता दें कि फिल्म The Banshees of Inisherin में हीरो Colin Farrell के पास कई पालतू गधे होते हैं.
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म Black Panther: Wakanda Forever के लिए डिजाइनर Ruth Carter बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड मिला है.
सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने RRR के गाने Naatu Naatu की ऑस्कर के स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दी. दीपिका पादुकोण ने इस परफॉर्मेंस को इंट्रोड्यूस किया. परफॉर्मेंस के बाद सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं बता दें कि इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया गया है.
95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में भारत को पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई The Elephant Whisperers ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म को Kartiki Gonsalves ने डायरेक्ट किया है और गुनीत मोंगा ने इसे प्रोड्यूस किया है.
अवॉर्ड लेते हुए डायरेक्टर Kartiki Gonsalves ने कहा, "हमारी फिल्म को मान्यता देने और इंडीजीनियस लोगों की परेशानी को उजागर करने के लिए अकैडमी का शुक्रिया. मेरी मातृभूमि, भारत के नाम."
जर्मनी की All Quiet on the Western Front ने तीसरा अवॉर्ड अपने नाम करते हुए इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी जीता है. इस कैटेगरी में अर्जेंटीना से Argentina, 1985, बेल्जियम से Close, पोलैंड से EO और आयरलैंड से The Quiet Girl नॉमिनेट हुई थी.
Peter Baynton और Charlie Mackesy की फिल्म The Boy, the Mole, the Fox and the Horse को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है.
जर्मन फिल्म All Quiet on the Western Front ऑस्कर में झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड जीत चुकी है.
सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेट हुई Everything Everywhere All at Once ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी जीत लिया है. इस कैटेगरी में The Banshees of Inisherin, The Fabelmans, Tar और Triangle of Sadness नॉमिनेट हुई थी.
एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने Naatu Naatu ने इतिहास रचते हुए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. ये भारत का पहला गाना है जिसे इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और अब गाने ने ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Daniel Kwan और Daniel Scheinert की फिल्म Everything Everywhere All at Once ने एक और अवॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्म को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है. Michelle Yeoh स्टारर इस फिल्म ने The Banshees of Inisherin, Elvis, Tar और Top Gun: Maverick को हरा दिया है.
Everything Everywhere All at Once के लिए Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.
The Whale फिल्म के लिए एक्टर Brendan Fraser को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जिसे Darren Aronofsky ने डायरेक्ट किया है.
Everything Everywhere All at Once के लिए Michelle Yeoh को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. Michelle Yeoh पहली एशियाई महिला हैं, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
Everything Everywhere All at Once ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने कुल 7 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें Michelle Yeoh को बेस्ट एक्ट्रेस और Daniel Kwan और Daniel Scheinert को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, "इस सम्मान के लिए द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बहुत बधाई. उनका काम सस्टेनेबल डेवलपमेंट की अहमियत को बताता है."
RRR के गाने 'नाटू नाटू' की जीत पर टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "अद्भुत! नाटू नाटू की लोकप्रियता ग्लोबल है. ये ऐसा गाना है जो आने वाले समय में याद रखा जाएगा. भारत काफी खुश है और गर्व महसूस कर रहा है."
The Elephant Whisperers की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने फिल्म के ऑस्कर जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "ये ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय प्रोडक्शन ने ऑस्कर जीता है."
'नाटू नाटू' के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म के हीरो जूनियर एनटीआर ने कहा, "मैं अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सही शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हू. ये सिर्फ RRR की जीत नहीं है, बल्कि एक देश के रूप में भारत की जीत है. मुझे विश्वास है कि ये बस शुरुआत है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)