advertisement
पिछले कुछ सालों में OTT प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों की जो भीड़ बढ़ती जा रही थी, वह अब कोरोना के दौर में और भी तेज हो चुकी है. पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ बेहतरीन कंटेंट प्रोड्यूस किया गया है.
इस बीच फिल्मफेयर ने ओटीटी अवार्ड घोषित किए हैं. इनमें जयदीप अहलावत स्टारर पाताल लोक को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड मिला है. इसी सीरीज के लिए अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय को बेस्ट डॉयरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. वहीं बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड पंचायत को मिला है.
वहीं बेस्ट फिल्म (वेब ऑरिजनल) का अवॉर्ड "रात अकेली है" को मिला है. वहीं इसी फिल्म में भूमिका निभाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दिकी को "बेस्ट एक्टर इन अ वेब ऑरिजनल" का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब ऑरिजनल फिल्म का अवार्ड तृप्ति दिमरी (बुलबुल) को गया है.
यहां देखिए पूरी लिस्ट:
बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज: जयदीप अहलावत (पाताल लोक)
बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज: सुष्मिता सेन (आर्या)
बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज- (क्रिटिक्स): मनोज वाजपेयी (द फैमिली मैन)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स): प्रियमनी (द फैमिली मैन)
बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ कॉमेडी सीरीज: मिथिला पालकर (द लिटिल थिंग्स सीजन-3)
बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स): ध्रुव सहगल (द लिटिल थिंग्स सीजन-3)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स): सुमुखी सुरेश (पुष्पावली सीजन-2)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ ड्रामा सीरीज (मेल): अमित साध (ब्रीथ इनटू द शैडो)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ ड्रामा सीरीज (फीमेल): दिव्या दत्ता (स्पेशल ऑप्स)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ कॉमेडी सीरीज (मेल): रघुबीर यादव (पंचायत)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ कॉमेडी सीरीज (फीमेल): नीना गुप्ता
बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी (सीरीज): सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता औऱ गुंजित चोपरा (पाताल लोक के लिए)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (सीरीज): सुदीप शर्मा (पाताल लोक)
बेस्ट डॉयलॉग: सुमित अरोरा, राज निदिमोरू, कृष्णा डीके ( द फैमिली मैन)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)