Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पद्मावती: विरोध के बीच 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म,ये है वजह

पद्मावती: विरोध के बीच 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म,ये है वजह

पद्मावती के प्रोड्यूसर्स ने टाली रिलीज की तारीख

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो: फिल्म पोस्टर)
i
(फोटो: फिल्म पोस्टर)
null

advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद के बीच फिल्म के निर्माता वायकॉम18 ने कहा कि उसने फिल्म रिलीज की तारीख खुद ही टाल दी है. अब ये विरोध की वजह से है या कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ये बात अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

देश के कई राज्यों में फिल्म का हो रहा है विरोध

पद्मावती फिल्म पर विरोध लगातार जारी है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में भी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई जगहों पर करणी सेना समेत कई राजपूत और हिंदू संगठनों इस फिल्म का विरोध किया था.

शनिवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फिल्म रिलीज को रोकने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से अनुरोध किया था. उन्होंने फिल्म के प्लॉट को जांचने के लिए एक कमेटी बनाने का भी सुझाव दिया है.

शनिवार को वसुंधरा राजे ने आईबी मिनिस्टर को लेटर लिखकर कहा, जब तक फिल्म में कुछ बदलाव नहीं किया जाए. तब तक इसे रिलीज नहीं किया जाए. उन्होंने लिखा समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखकर ऐसा किया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों हो रहा है विरोध?

आरोप है कि फिल्म में इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वो रानी पद्मावती को देवी के तौर पर पूजते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राजस्थान के लोगों की धार्मिक भावनाओं को नजरंदाज किया गया है.

मांग की जा रही थी कि फिल्म को या तो बैन किया जाए या फिल्म के विवादित हिस्से को हटाने के बाद ही ये बड़े पर्दे पर दिखाया जाए. प्रदर्शनकारियों ने ये भी मांग की है कि पहले ये फिल्म उन्हें दिखाई जाए. उनका कहना है कि इससे पता चल सकेगा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Nov 2017,03:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT