Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बेफिक्रे’ पर बोले CBFC चीफ, कहा- मुझे पता है कहां चलानी है कैंची

‘बेफिक्रे’ पर बोले CBFC चीफ, कहा- मुझे पता है कहां चलानी है कैंची

हर फिल्म के साथ सेंसरशिप का नया पैमाना गढ़ने वाले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को क्‍लीन चिट दी है!

कौशिकी कश्यप
एंटरटेनमेंट
Updated:


सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी. (फोटो: Facebook)
i
सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी. (फोटो: Facebook)
null

advertisement

आदित्‍य चोपड़ा की फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ ने 3 दिन में बॉक्‍स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर ली है. फिल्म में दर्शकों को रणवीर सिंह और वाणी कपूर की बेफिक्र-बिंदास जिंदगी काफी पसंद आ रही है.

हालांकि, फिल्‍म अपने 40 किसिंग सीन और रणवीर सिंह के ‘बेयर बट’ के कारण ज्यादा चर्चा में है. ताज्जुब ये है कि हर फिल्म के साथ सेंसरशिप का नया पैमाना गढ़ने वाले सेंसर बोर्ड ने हाॅटनेस का ओवरडोज लिए इस फिल्म को बिना किसी आपत्ति के क्लीन चिट दी है.

सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि - ‘जहां तक ‘बेयर बट’ की बात है तो फिल्‍म में वह एक कांटेक्स्ट के साथ है. साथ ही वो सीन पलक झपकने भर ही फिल्माया गया है. हमने रणवीर सिंह के ‘बेयर बट’ शॉट को काफी छोटा करवाया. इसमें कुछ गलत नहीं है.’

‘सेंसर बोर्ड को कोई आपत्ति नहीं’

सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी कहते हैं, ‘फिल्‍म में रणवीर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में अकेले हैं. वो कमरे में वही कर रहे हैं, जो कपल्‍स अकेले में करते हैं. ऐसे में बट वाले शॉट पर आपत्ति किस बात को लेकर है?’

‘ऐ दिल है मुश्‍कि‍ल’ के इंटीमेट सीन पर सख्‍त रुख अपनाने वाले निहलानी ने ‘ब्रेफिक्रे’ के किसिंग सीन को ये कहते हुए सही ठहराया कि ‘ऐ दिल है मुश्‍कि‍ल, स्‍पेक्‍ट्रे या तमाशा जैसी फिल्मों में जो किसिंग सीन थे वो लंबे थे. जबकि बेफिक्रे में ऐसा नहीं है. किसिंग सीन पूरी फिल्‍म में है. हर जगह फैला हुआ है. वह फिल्‍म की कहानी का हिस्‍सा है.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

50 फीसदी कम किए गए किसिंग सीन

पहलाज निहलानी ने कहा है कि, ऐसा नहीं है कि फिल्म में काट-छांट नहीं हुई है. ‘बेफिक्रे’ में किसिंग सीन में भी काट-छांट की गई. सभी क्‍लोजअप किसिंग सीन हटवाए गए. इन्‍हें 50 फीसदी तक कम किया गया.’

‘एक फिल्‍ममेकर होने के नाते, मैं यह जानता हूं कि स्टोरी लाइन को अफेक्ट किए बिना किस सीन को काटना है. बेफिक्रे में किसिंग सीन को काटने का मतलब स्टोरी फ्लो को रोकने जैसा था. आदित्‍य चोपड़ा ने किस को कहानी का हिस्‍सा बनाया है. अगर हम उसे हटवाते तो कहानी कहना या आगे बढ़ाना मुश्‍कि‍ल होता.’

‘बेफिक्रे’ की फिक्र: 3 दिन की कमाई 34 करोड़ रुपये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2016,05:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT