Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या पाकिस्तान में हटेगा बॉलीवुड फिल्मों पर बैन!

क्या पाकिस्तान में हटेगा बॉलीवुड फिल्मों पर बैन!

‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ की पाकिस्तान में रिलीज का रास्ता खुलने की उम्मीद

सुरेश मैथ्यू
एंटरटेनमेंट
Published:
(फोटो: TheQuint)
i
(फोटो: TheQuint)
null

advertisement

पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार के मुताबिक, इस मंगलवार को पाकिस्तान के सिनेमाहॉल मालिक भारतीय फिल्मों पर से बैन हटाने की घोषणा करने वाले थे.

पाकिस्तान एग्जिबीटर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ने 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से बात करते हुए कहा है कि उनकी बुनियादी मांग फिल्मों पर से बैन हटाने की थी, क्योंकि भारत में भी बैन हटा दिया गया है.

उन्होंने कहा है कि फवाद खान की फिल्म समय भी रिलीज के लिए तैयार है, इसलिए अब वे भी इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं.

हालांकि, क्वेटा के ट्रेनिंग कैंप पर सोमवार रात को हुए आतंकी हमले में 61 सिक्योरिटी पर्सनल्स की जान गई है. ऐसे में इस फैसले को टाल दिया गया है.

(फोटो साभार: Twitter)

आईएमपीपीए के पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों पर बैन लगाने की घोषणा के बाद पाकिस्तानी सिनेमा मालिकों ने भी बॉलीवुड फिल्में दिखाने से इनकार कर दिया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन आर्मी द्वारा फिल्म रिलीज करने के बदले 5 करोड़ रुपये चंदे के रूप में देने की डील की निंदा की वजह से पाक सिनेमा मालिकों ने अपने फैसले पर दोबारा विचार किया है. 

पाक सेंसर बोर्ड भी अब भारतीय फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार है. इसका मतलब ये है कि आईएस द्वारा क्वेटा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद बॉलीवुड फिल्में 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

(सोर्स: The Express Tribune, The Independent)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT