Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पानीपत’ के डायलॉग पर पेशवा बाजी राव के वंशज को ऐतराज, दी चेतावनी

‘पानीपत’ के डायलॉग पर पेशवा बाजी राव के वंशज को ऐतराज, दी चेतावनी

इस फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
पानीपत पर विवाद
i
पानीपत पर विवाद
फोटो: ट्टिटर)

advertisement

पेशवा बाजी राव के वंशज ने दावा किया है कि आशुतोष गोवारीकर की आने वाली फिल्म 'पानीपत' में महान मराठा सेनापति और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी को अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है, उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह फिल्म के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे.

फस्टपोस्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में रहने वाले पेशवा बाजीराव की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्ममेकर्स को एक डायलॉग पर नोटिस दिया है.

फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में पार्वती बाई के रूप में अभिनेत्री कृति सैनन यह डायलॉग बोलती दिखाई देती हैं, इसमें वह कहती हैं, "मैंने सुना है पेशवा जब अकेले मुहिम पर जाते हैं, तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं" उनके वंशज को लगता है कि इस डायलॉग से मस्तानी और पेशवा बाजी राव का अपमान किया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘पानीपत’ हो या ‘तानाजी’, बॉलीवुड बेच रहा है हिंदुत्व का इतिहास

इस फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. ये लड़ाई 14 जनवरी 1761 को मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई थी.भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फ‍िल्‍म में एक्शन सीन की भरमार है. फिल्म पानीपत में पहली बार संजय दत्त और अर्जुन कपूर एक साथ सिल्वर स्क्रिन पर नजर आने वाले हैं.अर्जुन कपूर अपने करियर में पहली बार न केवल किसी पीरियड फिल्म का हिस्सा हैं, बल्कि वह पहली बार किसी योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT