Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंकज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन की भूमिका से दिया इस्तीफा, यहां जानिए वजह

पंकज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन की भूमिका से दिया इस्तीफा, यहां जानिए वजह

पंकज त्रिपाठी को साल 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>पंकज त्रिपाठी ने EC के नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा</p></div>
i

पंकज त्रिपाठी ने EC के नेशनल आइकन के पद से दिया इस्तीफा

फोटो: पंकज त्रिपाठी/ एक्स

advertisement

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भारतीय चुनाव आयोग के 'नेशनल आइकॉन' की भूमिका से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी भारतीय चुनाव आयोग ने खुद दी है. अपने हर किरदार में जान फूंक देने वाले पंकज त्रिपाठी को साल 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग सेलिब्रिटीज को नेशनल आइकॉन के तौर पर नियुक्त करती है.

आइये यहां जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी ने यह कदम क्यों उठाया है?

पंकज ने नेशनल आइकन के पद से क्यों दिया इस्तीफा?

एक्टर पंकज त्रिपाठी के 'नेशनल आइकॉन' की भूमिका से इस्तीफा देने की वजह खुद भारतीय चुनाव आयोग ने बताई है.

चुनाव आयोग ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, 'एक आगामी फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक राजनीतिक नेता के रूप में नजर आएंगे. ऐसे में वह अपने रोल को स्वीकार करते हुए एमओयू की शर्तों के अनुसार स्वेच्छा से भारतीय चुनाव आयोग के नेशनल आइकन का पद छोड़ दिया है. #ईसीआई अक्टूबर 2022 से मतदाता जागरूकता और #एसवीईईपी में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करता है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएगे पंकज

एक्टर पंकज त्रिपाठी और रवि जाधव के डायरेक्शन मे बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पंकज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' में उनकी भूमिका निभा रहे हैं.

बायोपिक उत्कर्ष नैथनी ने लिखी है. वहीं इस फिल्म को भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो ने बनाया है. फिल्म को विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है.

पंकज ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाना उनके लिए सम्मान की बात है.

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें, उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर','फुकरे', 'गुंडे', 'फुकरे और भी कई फिल्मों में देखा गया है. एक्टर इन दिनों 'मेट्रो इन दिनों' और 'स्त्री 2' की भी शूटिंग कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT