advertisement
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भारतीय चुनाव आयोग के 'नेशनल आइकॉन' की भूमिका से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी भारतीय चुनाव आयोग ने खुद दी है. अपने हर किरदार में जान फूंक देने वाले पंकज त्रिपाठी को साल 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग सेलिब्रिटीज को नेशनल आइकॉन के तौर पर नियुक्त करती है.
आइये यहां जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी ने यह कदम क्यों उठाया है?
एक्टर पंकज त्रिपाठी के 'नेशनल आइकॉन' की भूमिका से इस्तीफा देने की वजह खुद भारतीय चुनाव आयोग ने बताई है.
एक्टर पंकज त्रिपाठी और रवि जाधव के डायरेक्शन मे बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पंकज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' में उनकी भूमिका निभा रहे हैं.
बायोपिक उत्कर्ष नैथनी ने लिखी है. वहीं इस फिल्म को भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो ने बनाया है. फिल्म को विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है.
पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें, उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर','फुकरे', 'गुंडे', 'फुकरे और भी कई फिल्मों में देखा गया है. एक्टर इन दिनों 'मेट्रो इन दिनों' और 'स्त्री 2' की भी शूटिंग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)