Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पति-पत्नी और वो’ रिव्यू: घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसे कार्तिक 

‘पति-पत्नी और वो’ रिव्यू: घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसे कार्तिक 

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हो गई है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
पति-पत्नी और वो का रिव्यू
i
पति-पत्नी और वो का रिव्यू
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हो गई है. ये फिल्म 1978 में आई संजीव कुमार की 'पति, पत्नी और वो' का रीमेक है. फिल्म के रिव्यू सामने आ गए हैं. जानिए कैसे है ये फिल्म.

फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अभिनव त्यागी का रोल प्ले किया है, जो कानपुर के पीडब्लूडी में सिविल इंजीनियर है. भूमि पेडनेकर फिल्म में वेदिका बनी हैं, जिसकी अभिनव त्यागी से अरेंज मैरिज होती है. वहीं, आनन्या पांडे ने तपस्या सिंह का रोल प्ले किया है, जो किसी काम के सिलसिले में कानपुर आती है, जहां उसकी मुलाकात अभिनव से होती है.

पिंकविला ने फिल्म को 5 मेंसे 3.5 स्टार्स दिए हैं. रिव्यू में कहा गया है कि इस फिल्म में भी संजीव कुमार की ‘पति, पत्नी और वो’ वाला चार्म है और फिल्म कई जगह फनी है.

कार्तिक और भूमि के बीच की केमिस्ट्री जम रही है. आनन्या फिल्म में काफी खूबसूरत लगी हैं और स्क्रीन पर अच्छी लगती हैं. हालांकि, स्क्रिप्ट को सेट करने में टाइम लेती है.

एक सच्चे दोस्त के रूप में अपारशक्ति खुराना हर बार की तरह शानदार हैं. फिल्म के ह्यूमर को वो और आगे लेकर गए हैं. वेदिका के एक्स-बॉयफ्रेंड के छोटे रोल में सनी सिंह आपका ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं.

डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने किसी भी तरह से फिल्म में इनफिडिलिटी को प्रमोट करने की कोशिश नहीं की है. बॉलीवुड मसाला फिल्मों के शौकीनों और कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए ये एक मस्ट-वॉच फिल्म है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए हैं. चिंटू त्यागी के रोल में कार्तिक आर्यन ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. फिल्मों में कार्तिक का मोनोलॉग ट्रेडमार्क बन चुका है, जो यहां भी देखने को मिलता है. हालांकि, इस बार वो महिलाओं के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, बल्कि मिडिल क्लास मर्दों की जिंदगी के बारे में अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

ग्लैम टीचर और चिंटू की पत्नी के रोल में भूमि अच्छी लग रही हैं. भूमि ने दिखा दिया है कि वो किसी भी किरदार में आसानी से ढल सकती हैं. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वालीं अनन्या पांडे में काफी इंप्रूवमेंट देखने को मिला है. हालांकि, उन्हें अभी भी अपनी डायलॉग डिलीवरी पर काम करने की जरूरत है. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से अपारशक्ति खुराना कई सीन में लाइमलाइट ले गए हैं.

गल्फ न्यूज ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी को स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने देखने लायक बनाया है. तीनों एक्टर्स की एक्टिंग ठीक-ठाक है, लेकिन वो अपारशक्ति खुराना हैं, जो दिल जीतते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है.

ये भी पढ़ें- ‘पति-पत्नी और वो’ VS ‘पानीपत’, कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस की रेस?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT