advertisement
मधुर भंडारकर की फिल्म इंडु सरकार के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई. गुरुवार को दोनो कोर्ट मामले पर अलग - अलग सुनवाई करेगें.
इनमें से एक याचिका खुद को दिवंगत संजय गांधी की बायोलॉजिकल बेटी बताने वाली महिला प्रिया सिंह पॉल ने दायर की हैं. उन्होंने 28 जुलाई को रिलीज हो रही इंदु सरकार के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. ये फिल्म 1975 से 1977 के आपातकाल के दौर पर आधारित है.
दूसरी याचिका एक एडवोकेट ने हाई कोर्ट में दायर कराई है. इसमें भी फिल्म को रिलीज करने से रोकने की अपील की गई है. हालांकि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.
प्रिया सिंह पॉल के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि भंडारकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में 30 प्रतिशत तथ्य और 70 प्रतिशत 'कल्पना' है. जबकि पॉल का कहना है,
याचिका में बॉम्बे हाई कोर्ट के 24 जुलाई के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिये पॉल की याचिका खारिज कर दी गई थी.
(इनपुट भाषा से)
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)