Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिल्म रिव्यू : ‘फिल्लौरी’ देखने एक खुले दिमाग के साथ जाओ, मजा आएगा

फिल्म रिव्यू : ‘फिल्लौरी’ देखने एक खुले दिमाग के साथ जाओ, मजा आएगा

फिल्लौरी एक ऐसी फिल्म है, जो आपको थोड़ी मजाकिया भी लगेगी.

स्तुति घोष
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो: Facebook )
i
(फोटो: Facebook )
null

advertisement

इस हफ्ते की बड़ी रिलीज, ‘फिल्लौरी’ एक ऐसी फिल्म है, जो आपको थोड़ी मजाकिया लगेगी. अनुष्का शर्मा, जो इस फिल्म में एक ‘भूतनी’ का रोल निभा रही हैं, अपनी चमकती सफेद ड्रेस के साथ फ्रेम में इन और आउट होती रहती हैं. फिल्म बेवकूफियत से भरी है, कभी-कभी समझ भी नहीं आती, लेकिन इसे बनाने वालों की मेहनत के लिए आप इसे देख सकते हैं.

‘कनेड्डा’ से लौटे कनन (सूरज शर्मा) अपने घर लौटे हैं, अपनी बचपन की दोस्त अनु (मेहरीन परजदा) से शादी करने. चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब कनन एक फ्रेंडली भूतनी यानि शशी (अनुष्का शर्मा) के साथ गलती से फंस जाते हैं. फिर कहानी हमें उस दौर में ले जाती है, जब प्यार करने वालों के पास मोबाइल फोन नहीं हुआ करता था.

दिलजीत दोसांज और अनुष्का शर्मा एक साथ बहुत खूबसूरत लगे हैं. फिल्म के अंदर कुछ पल सच में कमाल के हैं, साथ ही गाने भी काफी अच्छे हैं.

फिल्म के क्लाइमैक्स में दम नहीं है, लेकिन फिर भी फिल्म देखी जा सकती है. खुले और बिना शिकायत वाले दिमाग से फिल्म देखेंगे तो मजा आएगा.

हम फिल्लौरी को 5 से 3 क्विंट देते हैं.

प्रोड्यूसर: इरम गौर

एडिटर: पुनित भाटिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2017,09:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT