advertisement
एक बूढ़ा पिता है और एक बेटी है. दोनों दिल्ली में रहते हैं. पिता को लूज मोशन और कब्ज की शिकायत है. पिता को न तो बेटी की शादी का मलाल नहीं है, और इसमें भी हर्ज नहीं कि उसकी एक सेक्स लाइफ बिना शादी के चल रही है. बेटी पिता लेकर को दिल्ली से कोलकाता अपने पुश्तैनी घर पहुंचती है. गाड़ी इरफान खान ड्राइव करते हैं. ये ट्रेवल एंजेसी के मालिक हैं. दिल्ली से कोलकाटा तक की यात्रा और बूढ़े पिता की मौत तक कहानी कॉमिक अंदाज में बताई गई है. ये एक बुजुर्ग और उसकी बेटी की कहानी है. बेटी, पिता की देखभाल करती है और इस वजह से शादी नहीं करती.
फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण
फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन
‘पीकू’ 8 मई साल 2015 को रिलीज हुई थी. आज फिल्म को 8 साल हो गए हैं. शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा "पीकू" पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी ये फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है. पीकू में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. फिल्म हिट हुई, इसने ऑडियंस का मनोरंजन किया और कारोबारी लिहाज से भी बेहद सफल साबित हुई. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला वहीं दीपिका पादुकोण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. फिल्म को समीक्षकों ने जमकर सराहा. लेकिन क्या आप जानते है कि इरफान खान ने पीकू के लिए हॉलीवुड फिल्म को करने से मना कर दिया था. वहीं, पीकू के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण पहली पसंद नहीं थीं. जानते हैं पीकू से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें
इरफान खान ने शूजित सरकार की पीकू में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले राणा चौधरी का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रिडले स्कॉट को ना कह दिया. दरअसल, रिडले स्कॉट एक्टर को अपनी साई फाई ड्रामा "द मार्शियन" में लेना चाहते थे. बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में इरफान खान ने बताया था कि...
इरफान ने बताया था कि द मार्शियन में नासा साइंटिस्ट की भूमिका उन्हें दी जा रही थी.
पीकू की कहानी तीन मुख्य किरदारों के ईद-गिर्द घूमती है. दीपिका, अमिताभ और इरफान. यह सच्चाई है कि दीपिका किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थी. पीकू बनर्जी के कैरेक्टर के लिए पहली पसंद परिणीति चोपड़ा थीं. परिणीति रेस से इसलिए बाहर हो गई क्योंकि वो पहले से ही पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी फिल्म दावत-ए-इश्क कर रही थीं. इसके बाद शूजित सरकार दीपिका पादूकोण के पास पहुंचे. बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में शूजित ने बताया था कि दीपिका उनकी फेवरेट हीरोइन क्यों हैं.
मुंबई में एक इवेंट के दौरान, जब दीपिका उनकी फिल्मों में रोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फिल्म ‘पीकू’ का नाम लिया और बताया कि वह इस फिल्म को अपने बेहद करीब पाती हैं. ‘
फिल्म को 8 साल पूरे होने पर कई नेटिजन्स ने अपने पसंदीदा पलों को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. आइये देखते हैं उन्होंने क्या लिखा
एक यूजर ने लिखा - "पीकू के 8 साल गुजर गए हैं, एक ऐसी फिल्म जो हर बीतते साल के साथ बेहतर होती जाती है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो आम लोगों के बारे में जीवन की गतियों से गुजरती है, और फिर भी नारीत्व, परिचित रिश्तों, समाज और उन शहरों के बारे में जोर-शोर से बताती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)