Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM की मां के निधन पर अक्षय-'मां को खोने से बड़ा दुख नहीं', सेलेब्स ने जताया शोक

PM की मां के निधन पर अक्षय-'मां को खोने से बड़ा दुख नहीं', सेलेब्स ने जताया शोक

PM Modi Mother Passed Away: कंगना रानौत, कमल हासन, अनुपम खेर सहित कई अभिनेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक, अक्षय सहित कई सेलेब्स ने जताया दुख</p></div>
i

PM मोदी की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक, अक्षय सहित कई सेलेब्स ने जताया दुख

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) पचंतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया था. वो 99 साल की थीं. हीरा बा के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं- अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, "मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी. ॐ शांति!"

एक्ट्रेस एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी शोक जताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे, ओम शांति."

कंगना रनौत ने 

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, " आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी. आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग जाहिर है. उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर मां का आशिर्वाद आपके ऊपर है. मेरी मां का भी!

अनुपम खेर के अलावा सोनू सूद, कपिल शर्मा, विवेक अग्निहोत्री सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है.

परेश रावल ने हीराबेन के निधन पर ट्वीट किया, "एक मां हमेशा हमारे साथ होती है, पहले अपने जीवनकाल में, फिर हमेशा के लिए हमारी याद में."

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी पीएम की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट कर हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT