advertisement
मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) के रेड कार्पेट पर दुनिया भर के सितारों ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा. न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में हुए. इस इवेंट में बॉलीवुड की आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची. इस दौरान प्रियंका ने रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में जलवा बिखेरती नजर आईं. हालांकि, मेट गाला में प्रियंका के डिजाइनर गाउन से ज्यादा उनके डायमंड नेकलेस ने खूब सुर्खियां बटोरी.
बता दें कि प्रियंका ने मेट गाला के लिए ब्लैक वैलेंटीनो गाउन के साथ बुल्गारी (Bulgari) का 11.6 कैरेट का डायमंड नेकलेस पेयर किया था. वहीं प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में नेकलेस की तस्वीरें शेयर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नेकलेस की कीमत 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 204.5 करोड़ रुपये है.
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार, नेकलेस में लगा नीला लगुना बुल्गारी पीस में सबसे बड़ा नीला डायमंड है, जो सबसे कीमती है. वहीं, जानकारी के मुताबिक, प्रियंका का ये डायमंड नेकलेस 12 मई को जिनेवा में आयोजित Sotheby's Luxury Week में नीलाम कर दिया जाएगा. जिसकी पूर्व अनुमानित कीमत 25 मिलियन डॉलर से अधिक है.
मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) का आयोजन न्यू यॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में किया गया, जिसका थीम 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' था. बता दें कि इस बार मेट गाला 2023 की थीम फेमस फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड को समर्पित था.
वहीं, इस इवेंट में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनस साथ नजर आई थीं. कपल ने इस इवेंट के लिए ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट चुना था. इस दौरान प्रियंका वैलेंटिनो के ब्लैक गाउन में नजर आईं थीं, जिसे 11.6 कैरेट के डायमंड नेकलेस के साथ पेयर किया था. इसके अलावा उन्होंने ग्लव्स कैरी किया था और बालों को अलग स्टाइल में बांधा हुआ था. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ये चौथी बार मेट गाला की हिस्सा बनी है. इससे पहले साल 2017, 2018 और 2019 में इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं.
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आईं थीं. वहीं जल्द प्रियंका अपनी अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'Love Again' और 'एंडिंग थिंग्स' में नजर आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)