advertisement
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पिछले दिनों बॉलीवुड पर दिए बयान को लेकर काफी चर्चा हुई. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि बॉलीवुड में उन्हें कोई काम नहीं दे रहा था और उन्हें किनारे कर दिया गया. प्रियंका ने ये भी बताया कि कैसे बॉलीवुड की गुटबाजी राजनीति से परेशान होकर अमेरिका जाने का फैसला किया. भारत छोड़ अमेरिका में खुद को प्रियंका ने कैसे स्थापित किया? अमेरिका से पहला ऑफर कैसे मिला और अब तक प्रियंका हॉलीवुड में क्या-क्या कर चुकी हैं. हम आपको बताते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट के बारे में बात करते हुए बताया - बॉलीवुड से बाहर निकलने का रास्ता खोज रही थी, क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था. ‘देसी हिट्स’ की अंजलि आचार्य ने उन्हें एक बार एक म्यूजिक वीडियो में देखा और फोन किया. ये बात उस दौरान की है, जब प्रियंका ‘सात खून माफ’ की शूटिंग कर रही थीं. अंजलि ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी रखती हैं?
2012 में प्रियंका ने अपना पहला इंटरनेशनल सिंगल इन माई सिटी रिलीज किया था. इस गाने को प्रियंका ने will.i.am के साथ गाया था. इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में प्रियंका की दमदार उपस्थिति का श्रेय उनके दूसरे इंटरनेशनल सॉन्ग इग्जॉटिक (Exotic) को जाता है, जो 9 जुलाई 2013 को रिलीज हुआ था. इस गाने ने प्रियंका को पश्चिम में भी खूब शोहरत दिलवाई और इस तरह इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उन्हें पहचान मिली. प्रियंका ने अपना तीसरा गाना ‘आई कान्ट मेक यू लव मी’ अप्रैल 2014 में रिलीज किया था.
अपनी दो इंटरनेशनल म्यूजिक एलबम के बाद 2015 में प्रियंका को अपना पहला अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको मिला. इसमें प्रियंका ने एलेक्स पैरिश नामक एफबीआई एजेंट का किरदार निभाया था. प्रियंका ने इस अमेरिकन टीवी सीरीज के तीन सीजन में काम किया था.
इसके बाद प्रियंका ने साल 2017 में हॉलीवुड स्टार ड्वाय जॉनसन (द रॉक) के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवाच से अपना डेब्यू किया. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी,जिसमें प्रियंका ने निगेटिव रोल प्ले किया था. इस फिल्म के बाद हॉलीवुड के जाने-माने एक्शन हीरो ड्वान जॉनसन ने प्रियंका की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी. प्रियंका द व्हाइट टाइगर, द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स, जोनस ब्रदर्स फैमिली फिल्मों और शो में काम कर चुकी हैं
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है. प्रियंका जल्द ही रुसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडेल' में नरज आने वाली है. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म 'एंडिंग थिंग्स और 'लव अगेन' का भी हिस्सा हैं. इसके साथ ही प्रियंका ने 6 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह जल्द रेस्लर जॉन सीना के साथ ऑन सक्रीन एक्शन करती नजर आएंगीं. फिल्म में इदरीस एल्बा भी हैं.
2015 में टीवी सीरीज ‘क्वॉन्टिको’ से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल आइकन बनकर उभरी हैं. किसी हॉलीवुड सीरीज में लीड रोल प्ले करने वाली प्रियंका चोपड़ा पहली दक्षिण एशियाई एक्ट्रेस थीं. क्वॉन्टिको’ के लिए प्रियंका को पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2017 में फेवरेट ड्रामैटिक एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला था.
साल 2018 में प्रियंका ने अमेरिकी सोशल और डेटिंग ऐप बंबल में लाखों का इन्वेस्टमेंट किया था. भारतीय बाजार में यह 2018 में आया.
हॉलीवुड डेब्यू के अगले ही साल प्रियंका चोपड़ा को टाइम मैगजीन ने अपने 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था
बतौर लेखर प्रियंका ने एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम मेमॉर (संस्समरण) ‘अनफिनिश्ड’ है, जो 9 फरवरी 2021 को रिलीज हुआ था. ये द न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलर की लिस्ट में भी शुमार हो गया था.
UNICEF के साथ उनके काम को लेकर नवंबर 2019 में उन्हें Danny Kaye Humanitarian Award से सम्मानित किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)