advertisement
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बेवॉच कुछ देशों में रिलीज हो चुकी है. अमेरिकन कॉमेडी फिल्म बेवॉच के इर्द गिर्द हंगामा भले ही हो लोकिन विदेशी अखबारों को शायद पसंद नहीं आई ये फिल्म. इतना ही नहीं अमेरिका के फिल्म समीक्षक जो प्रियंका को पहले से काफी इंट्रस्टिंग और एंगेजिंग कहते आए हैं उन लोगों को लगा कि प्रियंका के टैलेंट का ठीक से इस्तेमाल नहीं हुआ है. इतना ही नहीं फिल्म समीक्षकों ने तो प्रियंका को अंडरयूज्ड तक कह डाला. तो चलिए देखते हैं की किस अखबार का क्या है कहना फिल्म पर.
इस अखबार में लिखा है, प्रियंका चोपड़ा अपने लोकल बिजनेस का सहारा लेती हैं ड्रग्स सप्लाई करने के लिए लेकिन इतनी अच्छी एक्टिंग स्किल्स के बावजूद प्रियंका के टैलेंट को काफी कम इस्तेमाल किया गया है. प्रियंका के लिए स्क्रिप्ट में कुछ भी नहीं है.
सोर्स: Baywatch review: Even The Rock can't hold this clichéd, crass comedy together
फोर्ब्स लिखता है, प्रियंका चोपड़ा फिल्म में एक विलेन के तौर पर मजे करती हैं. लेकिन पूरी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा सामने नहीं आतीं और बैकग्राउंड में रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा का सुपर विलेन किरदार काफी अच्छा है और जब तक प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन पर रहती हैं फिल्म में काफी मजा आता है. काश हॉलीवुड की और फिल्मों में भी फीमेल सुपरविलेन के किरदार में नजर आएं क्योंकि फिल्म में तो प्रियंका कोई बड़ी बात नहीं थीं.
सोर्स: Review: Dwayne Johnson And Zac Efron's 'Baywatch' Is A Laughless Disaster
इस अखबार में लिखा है, लीड्स एक इंडियन गैंगस्टर पर है जो ड्रग्स की स्मगलिंग करती है और वो अपने काम में काफी परफेक्ट हैं. फिल्म में इसके अलावा और कुछ नहीं है लेकिन फिर भी फिल्म दो घंटे चलती है. फिल्म को आगे बढ़ाता है दो कपल के बीच का रोमांस. फिल्म में फीमेल एकट्रेस भी हैं और जो कम बोलती हैं और कम कपड़े पहनती हैं.
सोर्स: Baywatch review – there's no saving this meat-headed caper
हॉलीवुड रिपोर्टर लिखता है, फिल्म का प्लॉट बस ये है कि कुछ लाइफ गार्डस को पता लगता है की उनके कोस्ट से ड्रग्स को इंपोर्ट किया जा रहा है. इसके पीछे की मास्टरमाइंड हैं प्रियंका चोपड़ा. लाइफ गार्ड के पास कोई भी अथॉरिटी नहीं होती और इसी कारण से वो कानून को अपने हाथ में लेते हैं. पूरी फिल्म इसी के इर्द गिर्द एक्शन में निकल जाती है.
द गार्डियन ने लिखा, 90 के दशक से स्विम वियर पहने का तरीका नहीं बदला. या तो कपड़ा इतना कम पड़ता है कि आपको लगता है कि शायद कपड़े की कमी हो गई थी या फिर वो आगे से इतना खुला होता है की मानो ज्यादा से ज्यादा कलिवेज दिखाना है. ना केवल हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा के टैलेंट के हिसाब से उनको पूरी तरह से फिल्म में इस्तेमाल नहीं हुआ. फिल्म देखकर लगता है कि कम कपड़े पहनना उनके कॉन्ट्रैक्ट में है.
सोर्स: Baywatch review – alpha-male chest-off is not worth the Hasselhoff
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)