Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका बनीं असम पर्यटन की ब्रांड एम्‍बेसडर, पहली पसंद थे सचिन

प्रियंका बनीं असम पर्यटन की ब्रांड एम्‍बेसडर, पहली पसंद थे सचिन

प्रियंका ने हाल ही में दुनिया की मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह बनाई है.

रोहित मौर्य
एंटरटेनमेंट
Updated:


एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा  (फोटो: एपी)
i
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (फोटो: एपी)
null

advertisement

बॉलीवुड में कामयाबी के बाद हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार प्रियंका चोपड़ा असम पर्यटन की ब्रांड एम्‍बेसडर बनने जा रही हैं. उनका यह करार दो साल का होगा.

प्रियंका ने हाल ही में दुनिया की मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह बनाई है.

प्रियंका चोपड़ा की यह लोकप्रियता उनको हॉलीवुड टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ की वजह से मिली है. वह जल्द ही डॉनी जॉन्सन के साथ 'बेवॉच' से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

पहले सचिन को की गई थी पेशकश

(फोटो कोलाज: QuintHindi)

राज्य में पर्यटन का ब्रांड एम्‍बेसडर बनने के लिए पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. हालांकि असम के पर्यटन मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया.

हमने सचिन तेंदुलकर से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उसके बाद हम चार-पांच हस्तियों के पास गए. आखिर में हमने प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए तय किया. 
हेमंत बिश्व शर्मा, असम के पर्यटन मंत्री

प्रियंका अब 24 दिसंबर को गुवाहाटी जाएंगी और इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स कॉन्‍क्लेव में हिस्सा लेंगी.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2016,10:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT