Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हमले के बाद बोले गुरु रंधावा- अब कनाडा में नहीं करूंगा शो

हमले के बाद बोले गुरु रंधावा- अब कनाडा में नहीं करूंगा शो

पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा पर वैंकूबर में रविवार रात को एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
मशहूर पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा पर कनाडा में लाइव परफॉर्मेस के बाद एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया
i
मशहूर पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा पर कनाडा में लाइव परफॉर्मेस के बाद एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया
(फोटो:Twitter) 

advertisement

मशहूर पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा पर कनाडा के वैंकूबर के क्वीन एलिजाबेथ थिएटर में रविवार रात को लाइव परफॉर्मेस के बाद एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया. रंधावा के ऑफिस से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें उनके सिर पर चोट का निशान है. साथ ही ये जानकारी दी गई है कि वो खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद रंधावा का कहना है कि वो अब कभी कनाडा में शो नहीं करेंगे.

सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए इस पोस्ट में लिखा है:

‘’अमेरिका/कनाडा दौरे के बाद अपनी दाहिनी भौंह पर चार टांके के साथ गुरु भारत लौट चुके हैं. यह हादसा वैंकूवर में 28 जुलाई को तब हुआ, जब गुरु ने एक पंजाबी शख्स को उस वक्त मंच पर आने से मना कर दिया, जब वह दर्शकों के लिए परफॉर्म कर रहे थे. वह आदमी मंच पर जाने की कोशिश बार-बार कर रहा था और इसके बाद उसने बैकस्टेज पर सबके साथ लड़ना शुरू कर दिया. स्थानीय प्रोमोटर सुरिंदर संघेरा उसे जानते थे, जिन्होंने शो के दौरान उसे वहां से निकाल दिया.”

इस पोस्ट में आगे लिखा है कि जब गुरु ने कार्यक्रम को खत्म किया और वह मंच से जा रहे थे, तब वह पंजाबी आदमी आया और एक मुक्के के साथ उनके चेहरे पर जोरदार वार किया. इसकी वजह से उनकी भौंह के ऊपर माथे से खून बहने लगा और वह वापस स्टेज पर गए और दर्शकों को यह दिखाया.

पोस्ट में यह भी कहा गया, "रंधावा का कहना है कि अपनी जिंदगी में वह कनाडा में कभी परफॉर्म नहीं करेंगे. गुरु ने कहा है कि गुरु नानक देवजी ने उनकी रक्षा की है और उन्होंने वाहेगुरु से उस शख्‍स को ये समझ देने की प्रार्थना की है कि वो क्या करें और क्या न करें."

सिर में लगी है गहरी चोट

गुरु रंधावा कनाडा में अलग-अलग जगहों पर पिछले कई दिनों से लगातार कंसर्ट कर रहे थे. वैंकूवर में रविवार रात को उनका आखिरी शो था. कंसर्ट खत्म होने के बाद उन पर हमला हुआ, जिसमें उनके सिर पर गहरी चोट आई है. इस हमले के बाद उनके सिर पर चार टांके लगाए गए हैं.

पॉपुलर पंजाबी सिंगर-एक्टर प्रीत हरपाल ने फेसबुक पर इस हमले की जानकारी देते हुए नाराजगी जाहिर की है. प्रीत ने लिखा है:

‘मैं गुरु को बहुत पहले से जानता हूं. वो शानदार शख्स है. हमेशा दूसरों की इज्जत करता है. लेकिन ये गलत बात है. पता नहीं कैसा समाज बनता जा रहा है.’

कंसर्ट में मौजूद लोगों का कहना है कि हमला करने वाला शख्स परफॉर्मेंस के दौरान भी अजीब व्यवहार कर रहा था. घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई थी. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक, यह काम किसी भारतीय कनाडाई का है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमले के बाद भारत वापस आए रंधावा

हमले के बाद अब भारत लौट चुके हैं. रंधावा 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट सूट', 'पटोला', 'बन जा तू मेरी रानी' और 'लाहौर' जैसे मशहूर गानों के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जजमेंटल है क्या’ पर विवाद, पोज कॉपी करने का आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2019,11:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT