advertisement
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की महिला एकल रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है.
रियो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु ने मकाऊ ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन उन्होंने 14 से 18 दिसम्बर तक दुबई में चलने वाले बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल में जगह हासिल कर ली है. इस टूर्नामेंट में टॉप के आठ बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने भी वापसी करते हुए इस रैंकिंग में 10वां स्थान हासिल किया है.
महिला रैंकिंग में टॉप तीन स्थानों पर काफी बदलाव देखने को मिला है. चीनी खिलाड़ी ताइपे ताई जु यिंग ने पहला स्थान हासिल किया है. वह हांगकांग ओपन जीतने के बाद पहले स्थान पर पहुंची हैं.
रियो ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन पहले स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, वहीं थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन तीसरे स्थान पर हैं.
पुरुष एकल रैंकिंग में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा 13 स्थान आगे बढ़ते हुए 30वें स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने हांगकांग ओपन में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था.
इसके अलावा, किदांबी श्रीकांत एक स्थान फिसलते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस रैंकिंग में मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई पहले स्थान पर हैं.
-इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)