Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: करीना के अंदाज में सनी लियोनी, तैमूर का बर्थडे आज

Qफिल्मी: करीना के अंदाज में सनी लियोनी, तैमूर का बर्थडे आज

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...
i
सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज...
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जब करीना के अंदाज में नजर आईं सनी लियोनी

करीना कपूर के लुक में सनी लियोनी(फोटो: IANS)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने खास अंदाज में करीना कपूर के नाम एक वीडियो समर्पित किया है. लियोनी वीडियो में करीना की फिल्म 'जब वी मेट' के डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. सनी ने शॉर्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन हिपस्टार के जरिए करीना को वीडियो समर्पित किया.

वीडियो में सनी इस फिल्म के अपने पसंदीदा डायलॉग को बोलती नजर आ रही हैं. 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'जब वी मेट' में करीना के साथ शाहिद कपूर खास भूमिका में थे. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.

तैमूर के फर्स्ट बर्थडे के लिए सज गया है पटौदी पैलेस

पटौदी पैलेस में तैमूर के जन्मदिन की तैयारी पूरी  ( फोटो:Instagram )

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर बुधवार को अपना पहला बर्थडे मनाने जा रहे हैं. उनके बर्थडे पर होने पर वाले जश्न की पूरी तैयारी हो चुकी है. ये जश्न हरियाणा के पटौदी पैलेस में मनाया जाएगा, जहां मेहमानों के आने का सिलसिरा जारी हो गया है.

इस दिन को खास बनाने के लिए पूरे पटौदी हाउस को सजाया दिया गया है. जश्न से एक दिन पहले छोटे नवाब के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कभी पापा सैफ के साथ घुड़सवारी करते हुए, तो कभी ट्रैक्टर से सैर करते हुए. करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तैमूर की कई फोटो शेयर की है.

बता दें, पटौदी पैलेस सैफ अली खान का पैतृक घर है.

रानी मुखर्जी 3 साल बाद पर्दे पर कर रही हैं वापसी

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीजफोटो:Twitter

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रानी ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो ऐसी बीमारी से जूझ रहीं हैं, जिसे बात करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रानी काफी करीब साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही रानी ने फिल्मों से ब्रेक लिया था.

रानी पिछले 3 सालों से रुपहले पर्दे से दूर हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'मर्दानी' साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान परिवार के ऊपर लगा दिया था. अब रानी फिल्म हिचकी से एक बार फिर कमबैक कर रही हैं, ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी.

हिचकी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना देती है. रानी ने इस फिल्म में एक टीचर का किरदार निभाया है, जिसका सामना ऐसे स्टूडेंट से होता है जो काफी बदमाश हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

28 साल छोटी एयरहोस्टेस से शादी करेंगे मिलिंद सोमण!

मिलिंद अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ(फोटो:Instagram)

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमण जल्द शादी करने जा रहे हैं. मिलिंद अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ 2018 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अंकिता एयरहोस्टेस हैं और उनकी उम्र सिर्फ 23 साल है, वो मिलिंद से 28 साल छोटी हैं.

दोनों की शादी की खबरें तब आईं, जब मिलिंद पिछले महीने अंकिता के होमटाउन गुवाहाटी पहुंचे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि मिलिंद वहां अंकिता के घर एक पार्टी में शामिल हुए थे. इस मौके पर अंकिता ने मिलिंद को अपने पूरे परिवार से मिलवाया था. अंकिता का पूरा नाम सुंकुस्‍मिता कुंवर है और वो असम की रहने वाली हैं. 2013 में वो एयर एशिया के केबिन क्रू का हिस्‍सा थीं और फिलहाल दिल्‍ली में रहती हैं.

ये मिलिंद की दूसरी शादी होगी. इससे पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद ही उनका तलाक हो गया.

MNS ने मुंबई के थिएटर में 'टाइगर जिंदा है' न दिखाने की दी चेतावनी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Photo: IANS)

पद्मावती विवाद के बाद अब सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' पर बवाल शुरू हो गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को मुंबई के थिएटर में न दिखाए जाने की चेतावनी दी है. एमएनएस चीफ राज ठाकरे का कहना है कि 'सलमान की फिल्म की वजह से इसी दिन रिलीज हो रही मराठी फिल्म 'देवा' को मुंबई के थिएटरों में जगह नहीं मिल रही है.

एमएनएस चीफ ने मुंबई के थिएटर मालिकों को कहा है कि अगर महाराष्ट्र में मराठी फिल्म 'देवा' को प्राइम समय पर नहीं दिखाया गया, तो सलमान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' या किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं चलने देंगे.

बता दें, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसी दिन मराठी फिल्म 'देवा' को भी रिलीज होना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT