advertisement
बॉलीवुड एक्टर माधवन के बेटे वेदांत ने एशियन एज ग्रुप गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर अपने देश का नाम रौशन किया है. 14 साल के वेदांत ने एशियन एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले मे सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है. उनके साथ उत्कर्ष, साहिल और शोन गांगुली ने भी हिस्सा लियाा था. इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की टीम ने गोल्ड मेडल जीता और जापान को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
माधवन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है-
माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पिछले साल वेदांत ने थाईलैंड में इंटरनेशनल स्विम मीट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
ये तस्वीर माधवन के बचपन की है, जिसे कुछ वक्त पहले ही माधवन ने शेयर किया था.
माधवन के बेटे वेदांत की जीत के बाद लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
इस टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष स्विमर वीरधवल खड़े और साजन प्रकाश भी हिस्सा ले रहे हैं.
हालांकि वीरधवल ओलंपकि 'ए' कट से चूक गए. इसके लिए क्वालिफिकेशन समय 22.01 सेकेंड है.
वहीं 2016 के रियो ओलंपिक में में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके साजन प्रकाश ने भी एक और मेडल अपने नाम किया. साजन ने 100 मीटर बटरफ्लाई में 54.42 सेकंड का समय निकालकर दूसरा सिल्वर मेडल जीता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)