Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज कुंद्रा 2 महीने के बाद जेल से बाहर, पॉर्नोग्राफी केस में हुए थे गिरफ्तार

राज कुंद्रा 2 महीने के बाद जेल से बाहर, पॉर्नोग्राफी केस में हुए थे गिरफ्तार

राज कुंद्रा को 60 दिन जेल में बिताने के बाद सोमवार को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई.

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>राज कुंद्रा को ले जाती पुलिस</p></div>
i

राज कुंद्रा को ले जाती पुलिस

(फोटो: PTI)

advertisement

कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) दो महीने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. पोनोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 60 दिन जेल में बिताने के बाद सोमवार को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई. मुंबई सत्र न्यायालय ने कुंद्रा और उनके सह-आरोपी रयान थोरपे को जमानत दे दी है. दोनों को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 15 सितंबर को 1400 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किए जाने के छह दिन बाद उन्हें मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया. इसके तुरंत बाद कुंद्रा और थोरपे ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का रुख किया और कहा कि आरोपपत्र दाखिल किया गया है, जो पुलिस जांच के अंत का संकेत देता है.

उन्होंने तर्क दिया कि नौ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद उनमें से आठ को पहले ही जमानत मिल चुकी है, इसलिए अपराध की प्रकृति में समानता के आधार पर उन्हें भी जमानत मिलनी चाहिए.

कुंद्रा ने आगे कहा कि वह उस कंपनी से जुड़े थे, जिसके पास केवल 10 महीने के लिए हॉटशॉट और बॉलीफेम ऐप थे और जेल में रहने से उन्हें कोविड-19 के संक्रमण का खतरा था.

मलाड पश्चिम में मालवानी पुलिस ने एक बंगले पर छापा मारकर ऐप पर अश्लील सामग्री परोसे जाने के मामले का भंडाफोड़ किया था, जहां एक बंगले में अश्लील सामग्री की शूटिंग की जा रही थी. इस सिलसिले में पांच आरोपियों के खिलाफ 5 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांच महीने की जांच के बाद कुंद्रा और थोरपे को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाद से आज तक वे पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहे. मुंबई पुलिस ने अपने पूरक आरोपपत्र में शिल्पा शेट्टी का बयान गवाह के तौर पर दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT