advertisement
बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के हॉटशॉट्स ऐप से जुड़े कथित पोर्न रैकेट मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम ने 23 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का बयान दर्ज किया. ANI के मुताबिक पुलिस टीम शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज करने के लिए जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंची थी.
फरवरी में शुरू हुए पोर्न रैकेट की जांच 20 जुलाई को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बड़े विवाद में बदल गई है. आरोप लगाया गया है कि राज कुंद्रा के रिश्तेदार की स्वामित्व वाली UK बेस्ड कंपनी की मदद से कुंद्रा एक पेड, पोर्न स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म चला रहे थे. इसके अलावा यह भी आरोप है कि एक्टिंग रोल दिलाने के नाम पर रैकेट से युवतियों का शोषण किया गया है.
20 जुलाई को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम )मिलिंद भारमबे ने कहा था कि हॉटशॉट्स के ऑपरेशन में शिल्पा शेट्टी की कोई सक्रिय भूमिका नहीं थी.
इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कथित तौर पर कुंद्रा को अपने खिलाफ संभावित जांच का आभास हो गया था और वह हॉटशॉट्स के ऑपरेशन को खत्म करने और एक अन्य स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहे थे.
महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा कि उन्हें ऐसे ईमेल से मिले हैं जिसमें राज कुंद्रा पर आरोप लगाया गया है कि वह मुंबई पुलिस को रिश्वत देकर गिरफ्तारी से बच रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार कुंद्रा ने पुलिस अधिकारियों को रिश्वत के रूप में ₹25 लाख का भुगतान किया है.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वो सोशल मीडिया से भी दूर रहीं. हालांकि उन्होंने 23 जुलाई को अमेरिकी राइटर जेम्स थर्बर का एक किस्सा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)