advertisement
चेन्नई (Chennai) के नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' के ऑडियो लॉन्च के मौके पर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपनी शराब पीने की समस्या के बारे में खुलकर बात की और इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताया. अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे शराब का दुरुपयोग न करें और न ही नियमित रूप से शराब पीएं बल्कि जिम्मेदारी से इसका आनंद उठाएं.
सुपरस्टार ने कहा “अगर मेरे जीवन में शराब न होती तो मैं समाज की सेवा का काम करता.” शराब पीने की आदत मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे जीवन में शराब नहीं होती तो मैंने कहीं इससे भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया होता और वर्तमान से भी बड़ा स्टार बन गया होता.
रजनीकांत की 2018 की फिल्म काला में शराब के मुद्दे को दिखाया है. फिल्म में रजनीकांत का किरदार नशे के बाद लापरवाही के कारण अपनी पत्नी को खो देता है. ऐसा पहली बार था कि जो अभिनेता हमेशा शराब और सिगरेट को स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में इस्तेमाल करता है, उन्हें नशे के बाद लापरवाही के रोल में दर्शाया गया है.
रजनीकांत ने 'सुपरस्टार' के टैग के बारे में भी बात की. रजनीकांत ने कहा कि वह सुपरस्टार के टैग को हटाना चाहते हैं. उन्होंने निर्देशकों से इस को हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
सुपरस्टार ने फिल्म बीस्ट के बारे में निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार से फैंस तथा समीक्षकों से मिली प्रतिक्रिया के बारे में भी बात की. विजय अभिनीत इस फिल्म की समीक्षकों और दर्शकों ने खूब निंदा की थी , जिससे अटकलें लगने लगीं थी कि नेल्सन को जेलर के निर्देशन से हटा दिया गया है. हालाँकि, निर्देशक पर भरोसा करने वाले रजनीकांत के अनुसार ख़राब समीक्षाओं के बावजूद बीस्ट हिट रही. उन्होंने दावा किया कि फिल्म से डिस्ट्रीब्यूटरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
फिल्म जेलर में अभिनेता रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, मोहनलाल, शिवराजकुमार, वसंत रवि और तमन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है, जिन्होंने रजनी की पेट्टा फिल्म के लिए भी म्यूजिक कम्पोज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)