Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 पाकिस्तान में ‘काबिल’ का खुलकर हो रहा स्वागत: राकेश रोशन

पाकिस्तान में ‘काबिल’ का खुलकर हो रहा स्वागत: राकेश रोशन

रईस के बाद राकेश रोशन की फिल्म काबिल भी जल्द 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:


पाकिस्तान ‘काबिल’ का खुलकर स्वागत कर रहा है (फोटो: योगेन शाह)
i
पाकिस्तान ‘काबिल’ का खुलकर स्वागत कर रहा है (फोटो: योगेन शाह)
null

advertisement

राकेश रोशन और संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' इस हफ्ते पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ ही पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर लगा बैन भी हट जाएगा.

पिछले साल उड़ी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हो गया था, जिसके बाद पाक ने अपने यहां बॉलीवुड फिल्में दिखाने पर बैन लगा दिया था.

राकेश रोशन इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म पाकिस्तान के थियटरों में चलाई जा रही है. यही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों से बैन हटने के बाद पहली फिल्म काबिल ही चलाई जा रही है.

उम्मीद से कम बिजनेस हुआ

काबिल के निर्माता राकेश रोशन इस बात को मानते हैं कि शाहरुख खान की रईस के साथ रिलीज से उनकी फिल्म को भारी नुकसान हुआ है.

अगर रईस उस दिन रिलीज नहीं होती, तो हमारी फिल्म को अच्छा फायदा होता. हमें भारत में सिर्फ 40 फीसदी थियेटर मिले, जबकि उन्हें 60 फीसदी मिले. लेकिन हमें कोई दुख नहीं है. हमारी फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.
राकेश रोशन, निर्माता

राकेश रोशन इस बात को लेकर बहुत खुश है कि उनकी फिल्म पाकिस्तान के थियटरों में चलाई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT